Jun 30, 2016

मुस्कुराने की वजह-सिटीलाइट्स २०१४

आजकल के गानों में अंतर करना मुश्किल होता है वैसे ही
नए गायक गायिकाओं के गानों में फर्क करना भी आसान
काम नहीं है.

प्रस्तुत गीत दो गानों का मिक्सचर जैसा है मगर सुनने में
अच्छा है. अरिजीत सिंह नए गायकों में सबसे बेहतर सुनाई
देते हैं उसकी वजह उनकी रेंज है. उसके अलावा सुर भी
औरों से ज्यादा सधा हुआ है, टोनल क्वालिटी भी बेहतर है.
फिल्म सिटी लाइट्स के लिए इसे लिखा रश्मि सिंह ने और
धुन तैयार की है जीत गांगुली ने.



गीत के बोल:

मुस्कुराने की वजह तुम हो
गुनगुनाने की वजह तुम हो
जिया जाये ना जाये ना जाये ना
ओ रे पिया रे
ओ रे लम्हें तू कहीं मत जा
हो सके तो उम्र भर थम जा
जिया जाये ना जाये ना जाये ना
ओ रे पिया रे
जिया जाये ना जाये ना जाये ना
ओ रे पिया रे  पिया रे


धूप आये तो  छाँव तुम लाना
ख्वाहिशों की बारिशों में  भीग संग जाना
धूप आये तो  छाँव तुम लाना
ख्वाहिशों की बारिशों में  भीग संग जाना
जिया जाये ना जाये ना जाये ना
ओ रे पिया रे
जिया जाये ना जाये ना जाये ना
ओ रे पिया रे पिया रे


जो मिले उसमें काट लेंगे हम
थोड़ी खुशियाँ  थोड़े आंसू  बांट लेंगे हम
जो मिले उसमें काट लेंगे हम
थोड़ी खुशियाँ  थोड़े आंसू  बांट लेंगे हम
जिया जाये ना जाये ना जाये ना
ओ रे पिया रे
जिया जाये ना जाये ना जाये ना
ओ रे पिया रे पिया रे

मुस्कुराने की वजह तुम हो
गुनगुनाने की वजह तुम हो
जिया जाये ना जाये ना जाये ना
ओ रे पिया रे
जिया जाये ना जाये ना जाये ना
ओ रे पिया रे पिया रे
.................................................................................
Muskurane ki wajah tum ho-Citylights 2014

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP