Jul 1, 2016

सोणिये–हार्टलेस २०१४

पहले के गाने मुखड़ों से पहचाने जाते थे. आज के गाने
की-वर्ड से जाने जाते हैं. ये की वर्ड कहीं भी हो सकता है
गीत में. है ना सर खपाऊ कसरत. पिछले कुछ समय में
कबीरा शब्द ३-४ गीतों में सुनने को मिला. अब कौन सा
कबीरा है ये जानने के लिए आपको गीत मजबूरन सुनना
ही पढता है.

ऐसा ही इस गीत के साथ हुआ. इसे खोजने में मैंने सोणिये
शब्द वाले ५ गीत सुन लिए.

गीत लिखा है सीमा सैनी ने और इसकी तर्ज़ बनाई है नए
संगीतकार गौरव दगांवकर ने. गायक बस पहचाने से हैं इसके
के के. उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ.



गीत के बोल:

ऐ खुदा बता ज़रा मुझे क्या हुआ
पहली बार ऐसे गुमशुदा
दिल मेरा हो गया
दर-ब-दर ढूंढे उसे अब ये नज़र
मैं भी ना जानूं के किस कदर
दिल मेरा खो गया
जबसे देखा तुझे ये अरमां सभी रौशन हुये
एक बारी आbजा तू दिल मिला जा
ज़रा खुदा के लिये

सोणिये अब ये दीवाना दिल
बिन तेरे कैसे जिये
सोणिये साँसें भी चलती हैं
अब तो बस तेरे लिये
सोणिये सोणिये सोणिये


कैसी आफत है ये जो चाहत सताये
दिन रात आहें भरूँ
बिन तेरे अब तो साँसें भी ना ये भाये
तू बता दे मैं क्या करूं
चाहे जान ले ले तू दर्द दे दे तू
हम तो तेरे हुए
दुनिया भुला दूँ खुद को मिटा दूँ
मैं अब तो तेरे लिये
सोणिये अब ये दीवाना दिल
बिन तेरे कैसे जिये
सोणिये सोणिये सोणिये

तुमसे बढ़कर ना कोई है इस जहां में
सरेआम कहता हूँ मैं
दूर लोगों से दूर दुनिया जहां से
तेरे दिल में रहता हूँ मैं
खुद को मैं तुझमें आ कैद कर लूँ
निशां ना मेरा मिले
चाहे आज़मा ले अपना बना ले
मिटा दे सभी फासले
सोणिये अब ये दीवाना दिल
बिन तेरे कैसे जिये
सोणिये सोणिये सोणिये
.........................................................................
Soniye-Heartless 2014

Artists-Ahyayan Suman, Ariana Ayam

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP