Jul 27, 2016

ऑसम मोरा माहिया-कैलेंडर गर्ल्स २०१५

संगीत फोरमों में डिस्कशन के वक्त ऑसम, जॉसम शब्द काफी
पढ़ने को मिलते थे एक समय. किसी भी चीज़ को कोई भी
संगीत प्रेमी ऑसम बता दिया करता. अब तो इस शब्द पर
हिंगलिश गीत भी बन गया है. फिल्म कैलेंडर गर्ल्स में ये गीत
आपको मिलेगा. कैलेंडर शब्द से एक प्रसिद्ध मदिरा बनाने वाली
कंपनी का मालिक याद आ जाता है. उस कंपनी के विशेष से
कैलेंडर काफी चर्चित होते हैं.

कुमार साहब ने इस गीत को लिखा है और इसे गाया है एक
नयी गायिका खुशबू ग्रेवाल संग मीत ब्रदर्स अनजान से. मीत
बंधुओं ने इसका संगीत भी तैयार किया है. इन बंधुओं के नाम
हम आपको बता चुके हैं पहले फिर भी जान लें एक बार और
मनमीत सिंह और हरमीत सिंह.

सन १९३५ की फिल्म और सन २०१५ की फिल्म कभी कभी एक
मामले में मुझे एक जैसी लगती है वो है कलाकारों के नाम के
मामले में. ना उस वक्त के पहचान में आते हैं ना इस वक्त के.





गीत के बोल:

पानी है, वेव है
आजा सारे रेव है
पार्टी करने की ये डेस्टीनेशन अल्टीमेट है
पार्टी करने की ये डेस्टीनेशन अल्टीमेट है

ग्लैमर है, बेब्स है
आजा सारे रेव है
पार्टी करने की ये डेस्टीनेशन अल्टीमेट है

डांस डांस बेबी डांस एलोंग
ऑन द पार्टी पार्टी पार्टी सॉंग
हो डांस डांस बेबी डांस एलोंग
ऑन द पार्टी पार्टी पार्टी सॉंग

ऑसम मोरा माहिया
ऑसम मोरा माहिया
ड्रिपिंग लिटिल हायर
ऑसम मोरा माहिया
ऑसम मोरा माहिया

जिस्मों से बातें होने लगी है
चेहरों मे आँखें खोने लगी है
नाज़ुक अदाएं ये कह रही है
लहरों के जैसे ये बह रही है

नंगे नंगे पाव नीचे चमकीली रेत है
पार्टी करने की ये डेस्टीनेशन अल्टीमेट है
पार्टी करने की ये डेस्टीनेशन अल्टीमेट है

ग्लैमर है, बेब्स है
आजा सारे रेव है
पार्टी करने की ये डेस्टीनेशन अल्टीमेट है

डांस डांस बेबी डांस एलोंग
ऑन द पार्टी पार्टी पार्टी सॉंग
हो डांस डांस बेबी डांस एलोंग
ऑन द पार्टी पार्टी पार्टी सॉंग

ऑसम मोरा माहिया
ऑसम मोरा माहिया
ड्रिपिंग लिटिल हायर
ऑसम मोरा माहिया
ऑसम मोरा माहिया

ऑसम मोरा माहिया
ऑसम मोरा माहिया
..........................................................................
Awesome mora mahiya-Calender girls 2015

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP