Jul 26, 2016

बाँध प्रीति फूल डोर-मालती माधव १९५१

सुधीर फड़के ने ज्यादा हिंदी फिल्मों में संगीत नहीं दिया
मगर जितना भी उनका कार्य है हिंदी फिल्म संगीत के
क्षेत्र में वो सराहनीय है. उनके कम्पोज किये और लता
के गाये कुछ गीत काफी प्रसिद्ध हैं.

आज आपको फिल्म मालती माधव से एक गीत सुनवा रहे
हैं जो पंडित नरेन्द्र शर्मा का लिखा हुआ है. ये सन १९५१
की फिल्म है. फिल्म में अनंत मराठे, दुर्गा खोटे, शकुंतला,
और बालकराम केलकर प्रमुख कलाकार हैं. प्रसन्ना पिक्चर्स
के लिए इसका निर्देशन एम नीलकंठ ने किया.




गीत के बोल:

बाँध प्रीति फूल डोर
मन ले के चितचोर
दूर जाना ना
दूर जाना ना
दूर जाना ना

बाँध प्रीति फूल डोर
मन ले के चितचोर
दूर जाना ना
दूर जाना ना
दूर जाना ना


मन के किवाड़ खोल
मीत मेरे अनमोल
मन के किवाड़ खोल
मीत मेरे अनमोल
भूल जाना ना
भूल जाना ना
भूल जाना ना
भूल जाना ना

बाँध प्रीति फूल डोर
मन ले के चितचोर
दूर जाना ना
दूर जाना ना
दूर जाना ना

कैसे सहूँ बिछोहन
मन में रमा है मोहन
कैसे सहूँ बिछोहन
मन में रमा है मोहन
रूठ जाना ना
रूठ जाना ना
रूठ जाना ना
रूठ जाना ना

बाँध प्रीति फूल डोर
मन ले के चितचोर
दूर जाना ना
दूर जाना ना
दूर जाना ना
.........................................................
Bandh preeti phool dor-Malti Madhav 1951

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP