Jul 14, 2016

इतनी शक्ति हमें देना दाता-अंकुश १९८६

आपको फिल्म अंकुश से एक प्रार्थना सुनवाते हैं . इसमें जो
कलाकार परदे पर दिखाई दे रहे हैं उनमें बुजुर्ग महिला हैं
आशालता वाबगांवकर, लड़की है निशा सिंह, नाना पाटेकर
के साथ युवक है मदन जैन. तीसरा युवक है अर्जुन चक्रवर्ती

गीत गाया है सुषमा श्रेष्ठ उर्फ पूर्णिमा के साथ पुष्प पगधारे
ने. गीत अभिलाष का लिखा हुआ है जिसकी धुन बनाई है
कुलदीप सिंह ने. फिल्म का ये गीत लोकप्रिय गीत है जिसे
आप एक न एक बार रेडियो पर सुन चुके होंगे.

काफी प्रेरणादायी गीत है और मन को संबल देने वाला गीत
है.



गीत के बोल:

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना


हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा-सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाये
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अन्त हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूल कर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना

हम अन्धेरे में हैं रौशनी दे
खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से
हम सज़ा पाये अपने किये की
मौत भी हो तो सह ले खुशी से
कल जो गुज़रा है फिर से ना गुज़रे
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना
हम चले नेक रस्ते पे हमसे
भूल कर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
..................................................................
Itni shakti hamen dena data-Ankush 1986

Artists-Nana Patekar, Nisha Singh, Ashalata Wabgaonkar, Madan Jain, Arjun Chakravorty

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP