इक रोज़ मैं तड़प कर-बेमिसाल १९८२
था पहले जिसे तीन गायक कलाकरों ने गाया था. आज एक
एकल गीत सुनेंगे किशोर कुमार की आवाज़ में.
गीत में तीन अंतरे हैं जिसमें से दो ही आपको वीडियो में
दिखाई देंगे और सुनाई देंगे.
फिल्म एक बंगाली लोकप्रिय फिल्म का रिमेक है. मानवीय
रिश्तों का एक अलग रंग दीखता है फिल्म में. ऐसी कोम्प्लेक्स
किस्म की लव स्टोरी वाली फ़िल्में काफी बनी हैं बॉलीवुड में
मगर उनका ट्रीटमेंट ढंग से हर कोई नहीं कर पाया. इस
फिल्म के गीत बहुत लोकप्रिय हैं बावजूद इसके कि ये ज्यादा
नहीं चली बॉक्स ऑफिस पर.
गीत अमिताभ और शीतल पर फिल्माया गया है. शीतल जो
कि अच्छी देह-यष्टि वाली अभिनेत्री हैं उन्होंने कई फिल्मों में
सहायक भूमिकाएं की हैं. आगे किसी ऐसी फिल्म का गाना
सुनायेंगे जिसमें उन्होंने काम किया है, तब बाकी की चर्चा
करेंगे उन पर.
गीत के बोल:
इक रोज़ मैं तड़प कर इस दिल को थाम लूँगा
इक रोज़ मैं तड़प कर इस दिल को थाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल मैं तेरा नाम लूँगा
हाँ तेरा नाम लूंगा मैं तेरा नाम लूँगा
इक रोज़ मैं तड़प कर इस दिल को थाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल मैं तेरा नाम लूँगा
मैं तेरा नाम लूँगा मैं तेरा नाम लूँगा
तुने मुझे जगाया सोने ना दूँगा तुझको
हँसने ना दूंगा तुझको रोने ना दूँगा तुझको
तुने मुझे जगाया सोने ना दूँगा तुझको
हँसने ना दूंगा तुझको रोने ना दूँगा तुझको
कोई पयाम लूंगा कोई पयाम दूँगा
मेरे हसीन कातिल मैं तेरा नाम लूँगा
हाँ तेरा नाम लूंगा मैं तेरा नाम लूँगा
तेरी कसम ना कुछ भी तुझसे छुपाऊँगा मैं
हर बात अपने दिल की तुझको सुनाऊँगा मैं
तेरी कसम ना कुछ भी तुझसे छुपाऊँगा मैं
हर बात अपने दिल की तुझको सुनाऊँगा मैं
लेकिन ज़ुबान के बदले आँखों से थाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल मैं तेरा नाम लूँगा
हाँ तेरा नाम लूंगा मैं तेरा नाम लूँगा
हासिल ना होगी तुझको ऐसी मेरी मोहब्बत
चाहत की यार तुझको देनी पड़ेगी कीमत
हासिल ना होगी तुझको ऐसी मेरी मोहब्बत
चाहत की यार तुझको देनी पड़ेगी कीमत
सौदा ना मुफ़्त होगा मैं दिल के दाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल मैं तेरा नाम लूँगा
हाँ तेरा नाम लूंगा मैं तेरा नाम लूँगा
...............................................................
Ek roz main tadap kar-Bemisal 1982
Artists-Amitabh Bachchan, Sheetal
0 comments:
Post a Comment