Jul 25, 2016

पहले जो मोहब्बत से-जगजीत कौर

आपने फिल्म परदेसी का खुर्शीद का गाया गीत सुना था
२-३ पोस्ट पहले. अब सुनते हैं इसका गैर फ़िल्मी संस्करण
जगजीत कौर की आवाज़ में.

ये वर्ज़न फिल्म के बाद रिकोर्ड किया गया था. गीतकार वही
हैं दीनानाथ मधोक और संगीतकार खेमचंद प्रकाश जिन्होंने
फिल्म परदेसी का गाना कम्पोज किया था. ये वाला वर्ज़न
सुनने में ज्यादा स्पष्ट है.

जिस दयालु आत्मा(kind soul) ने इसे अपलोड किया है यू-ट्यूब
पर उसे दिल से धन्यवाद.



गीत के बोल:

पहले जो मोहब्बत से
पहले जो मोहब्बत से इन्कार किया होता
पहले जो मोहब्बत से इन्कार किया होता
यूं हमको ना दुनिया से बेज़ार किया होता

अब तेरे सिवा कोई आँखों में नहीं जंचता
अब तेरे सिवा कोई आँखों में नहीं जंचता
दो रोज़ तो परदों में
दो रोज़ तो परदों में गुलज़ार किया होता
दो रोज़ तो परदों में गुलज़ार किया होता
पहले जो मोहब्बत से

मालूम अगर होता अंजाम मोहब्बत का
ना दिल ही दिया होता हाय
ना दिल ही दिया होता ना प्यार किया होता
ना दिल ही दिया होता ना प्यार किया होता
पहले जो मोहब्बत से

मैं तेरा हूँ मैं तेरा कानों में मेरे कहना
और भाग के दुनिया से आँखों में मेरी रहना
इतना जो समझते हम चुपके से तेरा कहना
ना दिल ही दिया होता
ना दिल ही दिया होता ना प्यार किया होता
ना दिल ही दिया होता ना प्यार किया होता

पहले जो मोहब्बत से इन्कार किया होता
..................................................................
Pehle jo mohabbat se inkaar-Pardesi 1941

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP