Jul 9, 2016

सब गन्दा है-कंपनी २००२

गीत काफी अनूठे किस्म के होते हैं. हिंदी फ़िल्मी गीतों पर
काफी लोग रिसर्च कर चुके हैं. उन सभी रिसर्चों के मसालों
में प्रस्तुत गीत और ऐसे गीतों का वर्णन भी मिलेगा आपको.

आज सुनिये फिल्म कंपनी का एक गीत जिसमें से लोजिक
निकालने की कोशिश ना करें, बस सुन लें. जयदीप साहनी
ने इसे लिखा है. गायक और संगीतकार हैं संदीप चौटा.

फिल्म के निर्देशक रामू उर्फ रामगोपाल वर्मा हैं. इस फिल्म
के प्रमुख कलाकार हैं अजय देवगन, मोहन लाल, अन्तर माली,
सीमा बिश्वास, मनीषा कोइराला, विवेक ओबेरॉय, विजय राज़,
उर्मिला मातोंडकर, हर्ष छाया और ढेर सारे ऐसे चेहरे जिनको
ना आप जानते हैं ना मैं.



गीत के बोल:

वोट में नोट धोती भी खोट दिल में चोर
मतलब के यार आगे से प्यार पीछे से वार
सब गन्दा है पर धंधा है ये
सब गन्दा है पर धंधा है ये
सब गन्दा है पर धंधा है ये
चन्दन सा बदन चंचल चितवन यारों से जलन
वोट में नोट धोती भी खोट दिल में चोर
सब गन्दा है पर धंधा है ये
सब गन्दा है पर धंधा है ये
सब गन्दा है पर धंधा है ये
हड्डी पसली एक सीधा साधा पीट दोनों घुटने तक
हाथों की धार हाथों में तार एक और दो चार
सब गन्दा है पर धंधा है ये
सब गन्दा है पर धंधा है ये
सब गन्दा है पर धंधा है ये
बदले की मिठास गुस्से की गिलास हुई जैसे प्यास
वोट में नोट धोती भी खोट दिल में चोर
सब गन्दा है पर धंधा है ये
सब गन्दा है पर धंधा है ये
सब गन्दा है पर धंधा है ये
सब गन्दा है पर धंधा है ये
……………………………………………..
Sab Ganda hai-Company 2002

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP