भटके पंछी-मैं प्रेम की दीवानी हूँ २००३
सूरज बडजात्या की फिल्म है तो आप सही हैं. फिल्म की
पटकथा और निर्देशन सूरज बडजात्या का ही है. उनका
गीत प्रेम भी बरकरार है इस फिल्म में और ११ गानों से
फिल्म भरी पड़ी है.
फिल्म से एक छोटा गीत सुनते हैं जिसे चित्रा ने गाया है.
अन्नू मलिक का संगीत है और गीत लिखा है पारंपरिक
साहब ने. पारंपरिक साहब का अंग्रेजी नाम है-Traditional
गीत मनोरंजक ढंग से प्रतुत किया गया है फिल्म में. इस
गीत में दिखाई देने वाले वाद्य यंत्र आवाज़ नहीं कर रहे हैं.
गीत के बोल:
भटके पंछी
भटके पंछी भूल ना जाना
ये जग तेरा नहीं ठिकाना
ये जग तेरा नहीं ठिकाना
ये जग तेरा नहीं ठिकाना
न न न न अ
भटके पंछी भूल ना जाना
ये जग तेरा नहीं ठिकाना
भूल से तू यहाँ पे आया
तेरे किये ये देस पराया
भूल से तू यहाँ पे आया
तेरे किये ये देस पराया
एक दिन वापस पड़ेगा जाना
जाना जाना जाना
भटके हो भटके
हो भटके पंछी
भटके पंछी भूल ना जाना
ये जग तेरा नहीं ठिकाना
......................................................
Bhatke panchhi-Main prem ki deewani hoon 2003
Artists-Kareena Kapoor, Hritik Roshan
0 comments:
Post a Comment