Aug 8, 2016

बदनाम हो गया है-आन बान १९७२

सन १९७२ में एक फिल्म आई थी आन बान जिसका निर्देशन
नामचीन निर्देशक प्रकाश महरा ने किया था. राजेंद्र कुमार और
राखी की प्रमुख भूमिकाओं वाली इस फिल्म में कुछ कर्णप्रिय
गीत हैं.

शंकर जयकिशन ने सभी विधाओं वाले गीत बनाये हैं. उनके
बनाये हुए मुजरा गीत ज्यदा प्रचलित नहीं हुए ऐसा केवल मेरा
अनुमान है. कई अच्छे मुजरा गीत हैं उनके बनाये उनमें से एक
सुनिए आज. आशा भोंसले का गाया हुआ ये गीत फिल्माया गया
है कुमकुम पर. गीत लिखा है हसरत जयपुरी ने.




गीत के बोल:

बदनाम हो गया दिल
बदनाम हो गया दिल बस आपकी बदौलत
हमने सजाई महफ़िल बस आपकी बदौलत
बदनाम हो गया दिल बस आपकी बदौलत
हमने सजाई महफ़िल बस आपकी बदौलत
बदनाम हो गया दिल

हमसे वफ़ा जो करते हम क्यूँ यहाँ पे आते
हमसे वफ़ा जो करते हम क्यूँ यहाँ पे आते
हम भी थे फूल घर के घर में ही मुस्कुराते
पाई है कैसी मंजिल बस आपकी बदौलत
बदनाम हो गया दिल बस आपकी बदौलत
हमने सजाई महफ़िल बस आपकी बदौलत
बदनाम हो गया दिल

हस्ती मिटाई हमने लेकिन ना आप माने
हस्ती मिटाई हमने लेकिन ना आप माने
औरत का प्यार क्या है सरकार ये न जाने
सारा बदन है बिस्मिल बस आपकी बदौलत
बदनाम हो गया दिल बस आपकी बदौलत
हमने सजाई महफ़िल बस आपकी बदौलत
बदनाम हो गया दिल

हंस हंस के जल रहे हैं हम अपनी चांदनी में
हंस हंस के जल रहे हैं हम अपनी चांदनी में
हमने सुकून ना पाया दो दिन की जिंदगी में
बरबादियाँ हैं शामिल बस आपकी बदौलत
बदनाम हो गया दिल बस आपकी बदौलत
हमने सजाई महफ़िल बस आपकी बदौलत
बदनाम हो गया दिल
.......................................................................
Badnbaam ho gaya hai-Aan baan 1972


Artists: Pran, Kumkum

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP