कभी भूला कभी याद किया-सपने साजन के १९९२
डिम्पल कापड़िया की जोड़ी आप सबने फिल्म काश में देखी है.
उसके पहले ये जोड़ी आपने फिल्म राम-लखन में भी देखी थी.
अब देखिये ९० के दशक की एक फिल्म में.
फिल्म वैसे तो राहुल रॉय और करिश्मा कपूर की जोड़ी के लिए
बनाई गयी थी, मगर कुछ कलाकार बिना स्टेपनी के नहीं चल
पाते इसलिए फिल्म में दूसरे नामी सितारे घुसेड़े गए-ऐसा एक
युवा दर्शक का अनुमान था जो मेरे साथ ये फिल्म देख कर
सिनेमा हाल से बाहर निकला. मैं भी भौंचक रह गया उसके इस
वक्तव्य पर और सोचने लगा फिल्म समीक्षक तो गली गली में
मौजूद हैं और कमबख्त आज के क्रिटिकली रिक्लेम्ड जंतु किसी
भी चीज़ की तारीफ में आंय बांय सांय कुछ भी कहते रहते हैं.
खैर गीत सुनें जो पॉपुलर गीत है. इस गीत को किसी ने भी
सर्टिफिकेट नहीं दिया हिट गीत का और ना ही किसी ने इसका
क्रिटिकल एक्लेमेंशन किया, ना ही किस ने किअसा कुछ मेंशन
भी किया मगर ये एक हिट गीत है अपने ज़माने का. इसे एक
पार्ट टाइम गायक मुकुल अग्रवाल और अलका याग्निक ने गाया
है.
गीत के बोल:
मेरे प्यार मे मेरे इंतज़ार मे
सच सच कहो तुमने क्या किया
कभी भूला कभी याद किया
मेरे प्यार मे मेरे इंतज़ार मे
सच सच कहो तुमने क्या किया
कभी भूला कभी याद किया
कभी भूला कभी याद किया
सर पे मेरे हाथ रख तू
मुझको बता एक बात
कैसे कटे तेरे दिन
कैसे कटी तेरी रात
कुछ मै जली कुछ दिल जला
खुद पे नही कोई बस चला
और बताऊ क्या साजन
बेचैन दिल का मै हाल
पल पल तेरे लिए रोई
मेरे दीदार मे सजना मेरे प्यार मे
सच सच कहो तुमने क्या किया
कभी भूला कभी याद किया
जीना नही है मुझे तो
नज़रो से अब दूर हो के
सब कुछ भुलाना है मुझको
तेरी मोहब्बत मे खो के
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान तू
मेरी बेखुदी अरमान तू
सुन ले मेरी जाने जाना
इन धड़कनो की सदा
अब ना जुदा कभी होना
मेरे इकरार मे सजनी मेरे प्यार मे
सच सच कहो तुमने क्या किया
कभी भूला कभी याद किया
............................................................................
Kabhi bhoola kabhi yaad kiya-Sapne sajan ke 1992
Artists: Jackie Shroff, Dimple Kapadia
0 comments:
Post a Comment