ले जा ले जा मेरा दिल-एन इवनिंग इन पेरिस १९६७
फ़िल्में श्वेत श्याम भी बनी थीं. जैसे जैसे टेक्नोलोजी बदलती
गयी रंगीन फ़िल्में आने लगीं. इससे निर्माण लागत भी बढ़ी
और सितारों पर किया जाने वाला मेक अप का खर्चा भी.
काली पीली फिल्मों में मालूम नहीं पड़ पाता था चेहरे पर क्या
मला हुआ है सरसों का तेल या कोई क्रीम. कम से कम इस
कन्फ्यूज़न से तो मुक्ति मिली.
एन इवनिंग इन पेरिस से शारदा का गाया एक गीत सुनते हैं
आज. मुख्य नायिका द्वारा क्लब सोंग या आइटम सोंग करना
शायद ६० के दशक में उतना चलन में नहीं था. इस फिल्म में
निर्देशक ने हेलन के हिस्से आने वाले गाने के पैसे बचा लिए
लगते हैं. शैलेन्द्र ने गीत लिखा है और धुन है शंकर जयकिशन
की.
अनाउंसर बने मदन पुरी एक घोषणा करते हैं उसके बाद ये गीत
शुरू होता है. ओरिएंटल डांसर सूजी और साथ में मैदा, बेसन सब
है इस गीत में. मेरा आशय सहायक कलाकारों से है.
गीत के बोल:
माई नेम इज सूजी
ले जा ले जा ले जा मेरा दिल तेरी दुनिया तेरी महफ़िल
कब से सनम बैठे थे हम ले के धडकता दिल
ले जा ले जा ले जा मेरा दिल तेरी दुनिया तेरी महफ़िल
कब से सनम बैठे थे हम ले के धडकता दिल
दूर वहाँ बैठे हो क्यूँ आ के मिलो कुछ तो कहो
कह दो के अब मेरे हो तुम साथ चलो संग रहो
ले जा ले जा ले जा मेरा दिल तेरी दुनिया तेरी महफ़िल
कबसे सनम बैठे थे हम ले के धडकता दिल
ले जा ले जा ले जा मेरा दिल तेरी दुनिया तेरी महफ़िल
कबसे सनम बैठे थे हम ले के धडकता दिल
डरते हो क्यूँ काहे का डर सारा जहां जाने तो क्या
प्यार का सीन प्यार के दिन दिल जो मिले प्यार हुआ
ले जा ले जा ले जा मेरा दिल तेरी दुनिया तेरी महफ़िल
कब से सनम बैठे थे हम ले के धडकता दिल
ले जा ले जा ले जा मेरा दिल तेरी दुनिया तेरी महफ़िल
कब से सनम बैठे थे हम ले के धडकता दिल
शाम ढली शमा जली प्यास जगी आस जगी
शाम ढली शमा जली प्यास जगी आस जगी
ले जा ले जा ले जा मेरा दिल तेरी दुनिया तेरी महफ़िल
कबसे सनम बैठे थे हम ले के धडकता दिल
ले जा ले जा ले जा मेरा दिल तेरी दुनिया तेरी महफ़िल
कबसे सनम बैठे थे हम ले के धडकता दिल
……………………………………………………..
Le ja le ja mera dil-An eveving in Paris 1967
Artists: Sharmila Tagore
0 comments:
Post a Comment