मेरी चुनरी लहराई-चीता १९९४
दुर्लभ अनुभव होता जा रहा है ब्लॉग पर, हम वीडियो देवता से
प्रार्थना करते हैं कि वो टिका रहे. जीवन क्षणभंगुर है वैसे ही ये
वीडियोज.
फिल्म: चीता
वर्ष: १९९४
गायिका: अलका याग्निक
गीतकार: देव कोहली
संगीतकार: जतिन ललित
गीत के बोल:
मेरी चुनरी लहराई बिंदिया झिलमिलाई
मैं अकेले में काहे शरमाई
सजना मुझे क्या हो गया
सजना मुझे क्या हो गया
मेरी चुनरी लहराई बिंदिया झिलमिलाई
मैं अकेले में काहे शरमाई
सजना मुझे क्या हो गया
सजना मुझे क्या हो गया
मेरी चुनरी लहराई
पिया पिया मेरे दिल की धडकन बोले
रोम रोम ने प्यार में फिर आँखें खोली
पिया पिया मेरे दिल की धडकन बोले
रोम रोम ने प्यार में फिर आँखें खोली
दिल दीवाना हुआ अभी अभी
ये बेगाना हुआ अभी अभी
सजना मुझे क्या हो गया
मेरी चुनरी लहराई बिंदिया झिलमिलाई
मैं अकेले में काहे शरमाई
सजना मुझे क्या हो गया
सजना मुझे क्या हो गया
मेरी चुनरी लहराई
तू ही तू है आँखों में दिल तेरा घर है
सारी काया जैसे प्रेम का कोई नगर है
तू ही तू है आँखों में दिल तेरा घर है
सारी काया जैसे प्रेम का कोई नगर है
बांवरी हो गई अभी अभी
मैं तेरी हो गई अभी अभी
सजना मुझे क्या हो गया
सजना मुझे क्या हो गया
मेरी चुनरी लहराई बिंदिया झिलमिलाई
मैं अकेले में काहे शरमाई
सजना मुझे क्या हो गया
सजना मुझे क्या हो गया
सजना मुझे क्या हो गया
........................................................................
Meri chunari leherayi-Cheetah 1994
Artists: Mithun, Ashwini Bhave
0 comments:
Post a Comment