ओ दिल बंजारे-माया मेमसाब १९९३
था लता का गाया हुआ. आज एक गीत और सुनते हैं, ये भी
लता मंगेशकर ने ही गाया है.
दीपा साही पर इसे फिल्माया गया है. केतन मेहता फिल्म के
निर्देशक हैं जिन्होंने लीक से हट कर काफी फ़िल्में बनाई हैं
और जो जनता और क्रिटिक्स दोनों द्वारा सराही गयी हैं. ज्ञात
हो केतन दो फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.
गीत के बोल:
ओ दिल बंजारे जा रे
खोल डोरियाँ सब खोल दे
ओ दिल बंजारे जा रे
ओ दिल बंजारे
रात का बीता सपना दिन में दिल दोहराये
जाने कौन है आ कर साँसों को छू जाये
रात का बीता सपना दिन में दिल दोहराये
जाने कौन है आ कर साँसों को छू जाये
साँसों को...........
ये दिल अन्जाना बोले
ये दिल अन्जाना
एक बार तो लब खोल दे
ओ दिल बंजारे जा रे
खोल डोरियाँ सब खोल दे
ओ दिल बंजारे जा रे
ओ दिल बंजारे
आ आ आ आ आ आ आ आ
धूप से छनती चाँव ओस में भरना चाहूँ
आँख से छनते सपने होंठ से चखना चाहूँ
धूप से छनती चाँव ओस में भरना चाहूँ
आँख से छनते सपने होंठ से चखना चाहूँ
होंठ से
ल ला ल ला ला ला
ये मन संसारी बोले
ये मन संसारी
एक बार तो अब डोल दे
ओ दिल बंजारे जा रे
खोल डोरियाँ सब खोल दे
ओ दिल बंजारे जा रे
ओ दिल बंजारे
ओ दिल बंजारे जा रे
ओ दिल बंजारे
......................................................................
O dil banjare-Maya memsaab 1994
Artists: Deepa Sahi, Raj Babbar
0 comments:
Post a Comment