Aug 14, 2016

तू रूप की रानी-रूप की रानी चोरों का राजा १९६१

आपको सुनवाते हैं श्वेत श्याम युग से एक लंबे नाम वाली फिल्म
रूप कि रानी चोरों का राजा से एक युगल गीत. लता और तलत
ने इसे गाया है. फिल्म में देव आनंद और वहीदा रहमान प्रमुख
कलाकार हैं.

एह एस रवैल की फिल्मों में चरित्र अभिनेता सुन्दर अवश्य हुआ
करते थे, इसमें भी हैं. उसके अलावा एच एस रवैल अच्छे संगीत के
कद्रदानों में से एक थे.

अगर आपको लगता है कि मिर्ज़ा बंधुओं को ही लंबे नाम वाली
फ़िल्में बनाने का शौक रहा है तो इतिहास के पन्ने पलटिए और
पिये कई लंबे नाम वाली फिल्मों के नाम. ये हैं हरनाम सिंह
रवैल जिन्होंने पहले कई छोटे नाम वाली फ़िल्में बनायीं जैसे
पतंगा, सगाई, साकी, लहरें, शगूफा इत्यादि.

गीत सुनते हैं जो हसरत का लिखा हुआ है और जिसकी धुन को
बनाया है शंकर जयकिशन की जोड़ी ने. गीत में वहीदा रहमान
अनूठे गेट-अप में हैं. गीत तेज गति वाला है. गीत के वीडियो लोड
करने वाले को धन्यवाद. वीडियो दुर्लभ है इस गीत का.



गीत के बोल:

तू रूप की रानी मैं चोरों का राजा
हो तेरा मेरा प्यार निराला
तेरा मेरा प्यार निराला
बस एक नजर और एक मुस्कान में
जाने तूने क्या कर डाला
जाने तूने क्या कर डाला

तू रूप की रानी मैं चोरों का राजा
हो तेरा मेरा प्यार निराला
तेरा मेरा प्यार निराला

दुनिया में हसीं भी देखे हैं
वो रूप कहाँ जो तुझमें है
वो रूप कहाँ जो तुझमें है
आ हा हा आ हा हा
ल: सूरज की किरण में गरमी है
वो धूप कहाँ जो तुझमें है
वो धूप कहाँ जो तुझमें है
तू धरती का तारा, मैं ज़रा आवारा
हो तेरा मेरा प्यार निराला
तेरा मेरा प्यार निराला

बस एक नजर और एक मुस्कान में
जाने तूने क्या कर डाला
जाने तूने क्या कर डाला

बालों में सुहाने अंधेरे हैं
गालों पे चमकते सवेरे हैं
गालों पे चमकते सवेरे हैं
इस दिल में उजाले तेरे हैं
हाय राम ये नैन लुटेरे हैं
हाय राम ये नैन लुटेरे हैं
तू चंचल धारा, मैं झूमता किनारा
हो तेरा मेरा प्यार निराला
तेरा मेरा प्यार निराला

बस एक नजर और एक मुस्कान में
जाने तूने क्या कर डाला
जाने तूने क्या कर डाला

तू नाच के जिस दम लहराये
बिजली की अदा भी शरमाये
बिजली की अदा भी शरमाये
तू झूम के जिस दम मुस्काये
कलियों को पसीना आ जाये
कलियों को पसीना आ जाये
तू प्रीत की वीणा मैं नगमा तिहारा
हो तेरा मेरा प्यार निराला
तेरा मेरा प्यार निराला

बस एक नजर और एक मुस्कान में
जाने तूने क्या कर डाला
जाने तूने क्या कर डाला

तू रूप की रानी मैं चोरों का राजा
हो तेरा मेरा प्यार निराला
तेरा मेरा प्यार निराला
..........................................................................
Too roop ki ran-Roop ki rani choron ka raja 1961

Artists: Dev Anand, Waheeda

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP