गोरी हो गोरी-प्यार की कहानी १९७१
तक. प्यार की कहानी शीर्षक से अभी तक केवल एक ही फिल्म
बनी है. शायद ये शीर्षक निर्माताओं को पसंद नहीं आया. वैसे ये
फिल्म भी दर्शकों को पसंद ना के बराबर आई थी. फिल्म में कुछ
गीत अलबत्ता अच्छे हैं. रवि नागाईच ने इसका निर्देशन किया
है.
फिल्म की उल्लेखनीय बात ये है कि इसमें महानायक ने अभिनय
किया है. अभिनय की बात की जाए तो इस फिल्म में हास्य
कलाकारों के साथ एक खलनायक का कोम्बीनेशन है. बहुसितारा
फिल्म है ये सन १९७१ के हिसाब से. गीत लिखा है आनंद बक्षी
ने मगर इसमें ठुमके लगाये हैं गीतकार गुलशन बावरा ने जो इस
फिल्म में बतौर कलाकार मौजूद हैं. मोहन चोटी, बीरबल, मुकरी
के अलावा इसमें प्रेम चोपड़ा मौजूद हैं. इस गीत के बांके प्रेम
चोपड़ा ही हैं. गीत किशोर कुमार ने गाया है.
गीत के बोल:
गोरी हो गोरी चोरी हो चोरी मेरा जिया ले गई
चकोरी हाय हाय गज़ब हो गया
सड़क पर बांके का मन खो गया
गोरी हो गोरी चोरी हो चोरी मेरा जिया ले गई
चकोरी हाय हाय गज़ब हो गया
सड़क पर बांके का मन खो गया
हमने काटी जेब किसी की हम पकडे गए
लग गयीं हथकडियां रे हम तो जकड़े गए
जंतर मंतर मस्तकलंदर हो गए अंदर
उससे ना पूछे कोई हमारी निंदिया खोई
चुराया उसने चाइना मिला कर हमसे नैना
गोरी ने फेंकी मनवा पे डोरी
गोरी हो गोरी चोरी हो चोरी मेरा जिया ले गई
चकोरी हाय हाय गज़ब हो गया
सड़क पर बांके का मन खो गया
हम जो करते हैं वो भी करती है काम यही
चोर है अपना नाम तो उसका भी नाम यही
बढ़ के बुद्धन चीर वी चक्कर
चीर वी चक्कर बढ़ के बुद्धन
हाँ अरे हम धन को लूटें हो अरे वो मन को लूटे
अगर माने वो गोरी करें हम मिल के चोरी
खूब रहे हम दोनों की जोड़ी
गोरी हो गोरी चोरी हो चोरी मेरा जिया ले गई
चकोरी हाय हाय गज़ब हो गया
सड़क पर बांके का मन खो गया
खो गया खो गया
ओ गोरी चोरी चोरी चोरी
................................................................
Gori ho gori-Pyar ki kahani 1971
0 comments:
Post a Comment