Aug 14, 2016

याद करोगे हमें तुम(हेमंत कुमार)-गैर फ़िल्मी गीत

आज सुनते हैं हेमंत कुमार की आवाज़ में एक गैर फ़िल्मी गीत.
इसे लिखा है हसरत जयपुरी ने और इसकी धुन बनायीं है रवि
ने. संगीतकार रवि हेमंत कुमार के सहायक रहे अपने शुरूआती
दिनों में.

इस गीत में हेमंत कुमार के संगीत की छाप मौजूद है मगर
थोड़ी बहुत. वाद्य यंत्र और ध्वनि संयोजन हेमंत कुमार के गीतों
वाला ही है.

रवि कि खोज का श्रेय हेमंत कुमार को ही जाता है. संघर्ष के
दिनों में रवि को आनंदमठ के साउंडट्रैक के लिए गाने का मौका
मिला, पार्श्व में बजने वाले गीत के हिस्सों के लिए. वहाँ से
चलते चलते वे कब हेमंत कुमार के सहायक बने और बाद में
स्वतंत्र संगीतकार बन गए एक लंबी कहानी है.



गीत के बोल:


याद करोगे हमें तुम याद करोगे
याद करोगे हमें तुम याद करोगे
एक एक से तुम दर्द की फ़रियाद करोगे
याद करोगे हमें तुम याद करोगे

घबराओगे जब हम को न पाओगे किसी दिन
दुनिया से पता पूछते आओगे किसी दिन
घबराओगे जब हम को न पाओगे किसी दिन
दुनिया से पता पूछते आओगे किसी दिन
दामन से लिपटकर मेरी फ़रियाद करोगे
याद करोगे हमें तुम याद करोगे

कानों में सदा प्यार की शहनाई बजेगी
आँखों में जुदाई की कसम नींद चुभेगी
कानों में सदा प्यार की शहनाई बजेगी
आँखों में जुदाई की कसम नींद चुभेगी
तक़दीर की दुल्हन को भी नाशाद करोगे
याद करोगे हमें तुम याद करोगे
एक एक से तुम दर्द की फ़रियाद करोगे
याद करोगे हमें तुम याद करोगे
.....................................................................
Yaad karoge hamen tum(Hemant Kumar)-Non film song

1 comments:

समझावे,  January 23, 2018 at 9:40 PM  

अच्छा है

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP