Sep 30, 2016

हम दीवाने तेरे दर से-नकली नवाब १९६२

आपको आज एक गीत सुनवा रहे हैं फिल्म नकली नवाब से
जिसे रफ़ी और आशा ने गाया है. कव्वाली है ये जिसके बोल
लिखे हैं राजा महेंदी अली खान ने.

रेयर और ओब्स्क्योर फिल्मों से मधुर गीत सुनवाते रहे हैं हम
नकली नवाब की स्टारकास्ट इम्प्रेसिव है और अशोक कुमार,
मनोज कुमार और शकीला जैसे कलाकार फिल्म में मौजूद हैं.

गीत के संगीतकार हैं बाबुल जिन्होंने स्वतंत्र संगीत देने के साथ
ही बिपिन बाबुल की जोड़ी बना के भी संगीत दिया कई फिल्मों
में. ये फ़िल्में पचास के दशक वाली थीं. मदन मोहन के सहायक
रहे बिपिन और बाबुल ने जोड़ी के रूप में बेहतर का किया और
जोड़ी टूटने के बाद उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.




गीत के बोल:

हम दीवाने तेरे
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले
हम दीवाने हाय! हम दीवाने तेरे
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलने वाले
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलने वाले
और मचलेंगे अरे मचलेंगे मचलेंगे मचलेंगे
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलने वाले
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले

फूल सा रंग भी है हुस्न भी है रूप भी है
अरे फूल सा रंग भी है और हुस्न भी है
रूप भी है
फिर मेरे इश्क़ का सूरज भी है और धूप भी है
फिर मेरे इश्क़ का सूरज भी है और धूप भी है
अब तो ये प्यार के साये नहीं ढलने वाले
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलने वाले
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलने वाले
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले

बेरुखी ने तेरे ज़ालिम हमें बरबाद किया
बेरुखी ने तेरे ज़ालिम हमें बरबाद किया
ऐसे भूले के न भूले से हमें याद किया
ऐसे भूले के न भूले से हमें याद किया
याद किया याद किया
फूल से दिल को निगाहों से मसलने वाले
ऐ जी फूल से दिल को निगाहों से मसलने वाले
फूल से दिल को निगाहों से मसलने वाले

हम दीवाने तेरे
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले
और मचलेंगे अभी तुझपे मचलने वाले

ना फलक की हमें परवाह ना ज़माने का ख्याल
अरे ना फलक की हमें परवाह ना ज़माने का ख्याल
हो ओ ओ ओ लाख दुनिया के गम हों
हमको कुछ भी नहीं मलाल
लाख दुनिया के गम हों
हमको कुछ भी नहीं मलाल
सामने बैठे हैं बैठे हैं बैठे हैं
सामने बैठे हैं तकदीर बदलने वाले
सामने बैठे हैं तकदीर बदलने वाले
सामने बैठे हैं तकदीर बदलने वाले

हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले
हम दीवाने तेरे
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले
हम दीवाने तेरे दर से नहीं टलने वाले
हम दीवाने तेरे
………………………………………………………………….
Ham deewane tere dar se-Nakli nawab 1962

Artists: Ashok Kumar, Manoj Kumar, Shakeela, KN Singh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP