हमें क्या खबर थी-कर्त्तव्य १९९५
ये एक गाने की ब्यूटी होती है कि वो आपको ढेर सारे पुराने
गानों की सैर करवा दे और आपको पता भी ना चले आप कहाँ
कहाँ की धूल फांक आये हैं.
आइये एक गीत सुनें सन १९९५ की कर्त्तव्य से. संजय कपूर
और जूही चावला होदे साल और की जोड़ी को शायद आपने
और किसी फिल्म में नहीं देखा होगा. संजय कपूर कुछ साल
और लगातार बतौर हीरो काम करते फिल्मों में तो बहुत सारी
अभिनेत्रियों के साथ काम करने का रिकॉर्ड ज़रूर बन जाता
उनके नाम. वे सक्रिय ज़रूर हैं मगर कम. पिछले दस साल
में उन्होंने नौ फिल्मों में काम किया.
समीर के लिखे गीत को कुमार सानू संग अलका याग्निक गा
रहे हैं दिलीप सेन-समीर सेन की धुन पर. गीत में तबियत से
हे हे और ला ला की गयी है.
गीत के बोल:
हमें क्या खबर थी इसी मोड़ पर यूँ
मिलेगा हमें भी कोई अजनबी
जिसे देखते ही घडी दो घडी में
बदल जएगी यूँ मेरी ज़िंदगी
हमें क्या खबर थी इसी मोड़ पर यूँ
मिलेगा हमें भी कोई अजनबी
हम अपनी ही धुन में अकेले अकेले
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
चले ही चले जा रहे थे अकेले अकेले
हम अपनी ही धुन में अकेले अकेले
चले ही चले जा रहे थे अकेले अकेले
मिल गए हो जो तुम
अब नहीं हैं सनम अकेले अकेले
ये दिल जानता था मुलाक़ात होगी
किसी न किसी से कभी न कभी
हमें क्या खबर थी इसी मोड़ पर यूँ
मिलेगा हमें भी कोई अजनबी
देते हैं गवाही न नज़ारे हमें तुमसे प्यार है
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
धड़कन भी ये पुकारे हमें तुम से प्यार है
देते हैं गवाही न नज़ारे हमें तुमसे प्यार है
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
धड़कन भी ये पुकारे हमें तुम से प्यार है
कह रहा है समा
साँसों की गर्मियाँ हमें तुम से प्यार है
करीब आ के तेरे हुई हमको हासिल
तेरी बाहों में ये नई बेखुदी
हमें क्या खबर थी इसी मोड़ पर यूँ
मिलेगा हमें भी कोई अजनबी
जिसे देखते ही घडी दो घडी में
बदल जएगी यूँ मेरी ज़िंदगी
हमें क्या खबर थी इसी मोड़ पर यूँ
मिलेगा हमें भी कोई अजनबी
...........................................................................
Hamen kya khabar thi-Kartavya 1995
Artists:Sanjay Kapoor, Juhi Chawla

0 comments:
Post a Comment