Oct 9, 2016

ज्योतावाली मेरी मैया-देवी भजन

आज शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. आज के दिन देवी
के स्वरुप महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है. महागौरी के
हाथों में त्रिशूल और डमरू हैं और दो हाथ अभय और वर मुद्रा
में हैं. संतान को संरक्षण और सुरक्षा माँ ही देती है और ये भाव
आपको माता के हर स्वरुप में मिलेगा.

माता महागौरी के वस्त्र और आभूषण श्वेत होने के कारण इनको
श्वेताम्बरधरा के रूप में भी जाना जाता है. इनका वाहन गाय है.

इनकी पूजा से सारे पापों का नाश होता है. शत्रुओ से छुटकारा
मिलता है और मुखमंडल की कांति बढती है.

आज इस अवसर पर सुनते हैं बुलंद आवाज़ वाली ऋचा शर्मा का
गाया हुआ एक देवी भजन.




भजन के बोल:

हे माँ तेरे दर्शन की ख्वाहिश कब मिटेगी तू बता
तेरे चरणों में जगह कब तू देगी ये बता
तेरे चरणों में जगह कब तू देगी ये बता

ज्योतावाली मेरी मैया मैं कश्ती तू खिवैया
ज्योतावाली मेरी मैया मैं कश्ती तू खिवैया
ज्योतावाली मेरी मैया मैं हूँ कश्ती तू खिवैया
ज्योतावाली मेरी मैया मैं हूँ कश्ती तू खिवैया
मेरे संग तू रहना मैं तो मांगूं दुआ
ज्योतावाली मेरी मैया मैं हूँ कश्ती तू खिवैया
मेरे संग तू रहना मैं तो मांगूं दुआ
ज्योतावाली मेरी मैया मैं हूँ कश्ती तू खिवैया

जब हो निकट हो तू जग बिसराऊँ
निस दिन पल पल तेरे गुण गाऊँ
जब हो निकट हो तू जग बिसराऊँ
निस दिन पल पल तेरे गुण गाऊँ
तेरे बिन जग सूना लागे ना जिया

ज्योतावाली मेरी मैया मैं हूँ कश्ती तू खिवैया
मेरे संग तू रहना मैं तो मांगूं दुआ
ज्योतावाली मेरी मैया मैं हूँ कश्ती तू खिवैया

पाऊँ दरस जो मैं मैया तेरा
सब दुःख संकट मिट जाए मेरा
पाऊँ दरस जो मैं मैया तेरा
सब दुःख संकट मिट जाए मेरा
सारे दुखों का झोला तूने ले लिया

ज्योतावाली मेरी मैया मैं हूँ कश्ती तू खिवैया
मेरे संग तू रहना मैं तो मांगूं दुआ
ज्योतावाली मेरी मैया मैं हूँ कश्ती तू खिवैया
मेरे संग तू रहना मैं तो मांगूं दुआ
ज्योतावाली मेरी मैया मैं हूँ कश्ती तू खिवैया
हो मैया ज्योतावाली मैं तू मांगूं दुआ
ज्योतावाली मैया
..................................................................................
Jyotawali meri maiya-Mata bhajan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP