चली पी को मिलन-ज़िद्दी १९४८
ज़िद्दी को. इसी फिल्म में किशोर कुमार का गाया पहला
गीत भी है. किशोर कुमार और देव आनंद का ऐसा रिश्ता
कायम हुआ बाद में कि इस जोड़ी की बदौलत हमें कई
अविस्मरणीय गीत सुनने को मिले जो हमें आज भी खुश
कर देते हैं.
फिल्म में देव आनंद, कुलदीप कौर, कामिनी कौशल और
प्राण प्रमुख कलाकार हैं. शहीद लतीफ़ इस फिल्म के निर्देशक
हैं.गौरतलब है शहीद लतीफ़ निर्देशित ज़िद्दी, आरजू, सोने की
चिड़िया और बहारें फिर भी आएँगी फिल्मों का संगीत बेहद
लोकप्रिय है.
सुनते हैं इस फिल्म से एक शमशाद बेगम का गाया गीत
जिसे लिखा है प्रेम धवन ने और संगीत तैयार किया है
खेमचंद प्रकाश ने.
गीत के बोल:
चली पी को मिलन बन ठन के दुल्हन
झन झननन पायल गावत है
चली पी को मिलन बन ठन के दुल्हन
झन झननन पायल गावत है
झन झननन पायल गावत है
अब काहे को देर करो री सखी
अब काहे को देर करो री सखी
मोरा मैके में जिया घबरावत है
मोरा मैके में जिया घबरावत है
मैं तो बाबुल से मुख मोड़ चली
मैं तो बाबुल से मुख मोड़ चली
वीरन संग नाता तोड़ चली
उस छोर कभी जा के री सखी
कोई लौट के फिर नहीं आवत है
चली पी को मिलन बन ठन के दुल्हन
चली पी को मिलन ठन ठन के दुल्हन
झन झननन पायल गावत है
झन झननन पायल गावत है
कब दीप जले बिन बाती के
कब राह कटे बिन साथी के
कब दीप जले बिन बाती के
कब राह कटे बिन साथी के
जिस सागर से बिछड़े नदिया
जिस सागर से बिछड़े नदिया
उस सागर में मिल जावत है
उस सागर में मिल जावत है
उस सागर में मिल जावत है
मिल जावत है मिल जावत है
...........................................................
Chali pee ko milan-Ziddi 1948
Artists: Dev Anand, Kamini Kaushal, Kuldeep Kaur,
0 comments:
Post a Comment