इक बेवफ़ा से प्यार किया-आवारा १९५१
के खजाने में. इनमें से एक उल्लेखनीय गीत है फिल्म आवारा का.
गीत नायक की नीली आँखों का जिक्र भी कर रहा है. हमने आपको
एक नीली आँखों के जिक्र वाला गीत पहले सुनवाया था जिसमें कि
शम्मी कपूर की नीली आँखों का जिक्र है. वो गीत सत्तर के दशक से
था और उस गीत के गीतकार और संगीतकार का कोम्बिनेशन भी
वही है जो इसका है-हसरत जयपुरी और शंकर जयकिशन. उस गीत
को भी लता मंगेशकर ने गाया है. परदे पर गीत गाने वाली
अभिनेत्री को पहचानिये.
गीत के बोल:
इक बेवफ़ा से प्यार किया
उस से नज़र को चार किया
हाय रे हमने ये क्या किया
हाय क्या किया
इक बेवफ़ा से प्यार किया
उस से नज़र को चार किया
हाय रे हमने ये क्या किया
हाय क्या किया
भोली सूरत वाला निकला लुटेरा
रात छुपाये दिल में मुँह पे सवेरा
भोली सूरत वाला निकला लुटेरा
रात छुपाये दिल में मुँह पे सवेरा
ओए हमने दिल निसार किया
खुद को बेकरार किया
हाय रे हमने ये क्या किया
हाय क्या किया
इक बेवफ़ा से प्यार किया
उस से नज़र को चार किया
हाय रे हमने ये क्या किया
हाय क्या किया
दे गई धोखा हमें नीली नीली आँखें
नीली नीली आँखें
दे गई धोखा हमें नीली नीली आँखें
नीली नीली आँखें
सूनी है दिल की महफ़िल भीगी भीगी आँखें
हो भीगी भीगी आँखें
ओए हमने एतबार किया
उल्फ़त का इकरार किया
हाय रे हमने ये क्या किया
हाय क्या किया
इक बेवफ़ा से प्यार किया
उस से नज़र को चार किया
हाय रे हमने ये क्या किया
हाय क्या किया
....................................................................
Ek bewafa se pyar kiya-Awara 1951
Artists: Raj Kapoor, Nargis, A dancer
0 comments:
Post a Comment