Dec 26, 2016

लो प्यार की हो गयी जीत-जादू १९५१

सन १९५१ से ही एक गीत और सुनते हैं जो नौशाद के संगीत
निर्देशन वाला है. इस बार जादू है फिल्म जादू से. यह गीत गाया
है लता मंगेशकर ने. इसे भी एक न नाम से शुरू होने वाली एक
अभिनेत्री पर फिल्माया गया है. नलिनी जयवंत और सुरेश अभिनीत
इस फिल्म में लता के कई मधुर गीत हैं. ५० के दशक की फैशन
क्वीन नलिनी के अपने ज़माने में कई दीवाने हुआ करते थे.

२५ दिसम्बर को जन्मे नौशाद ने हिंदी फिल्म संगीत के क्षेत्र में
एक मजबूत स्तंभ के रूप में अपनी पहचान बनाई और एक लंबी
पारी खेली.  कारदार के साथ उनका एक रिश्ता कायम हुआ और
उन्होंने कारदार निर्देशित ढेरों फिल्मों में संगीत दिया जिनमें
अधिकतार फिल्मों का संगीत हिट साबित हुआ. कारदार की फिल्मों
के गीतों का फिल्मांकन भी अनूठा हुआ करता था, विशेषकर नायिका
वाले गीतों का.



गीत के बोल:

लो प्यार की हो गयी जीत
बलम हम तेरे हो गये
हम तुझसे लगा कर प्रीत
नई दुनियाँ में खो गये
बलम हम तेरे हो गये
लो प्यार की हो गयी जीत
बलम हम तेरे हो गये
हम तुझसे लगा कर प्रीत
नई दुनिया में खो गये
बलम हम तेरे हो गये


नैनों ने तेरे साजन
मन को लुभा के छोड़ा
दिल पे किया वो जादू
अपना बना के छोड़ा
मेरे दिल में खुशी का रंग
होंठों पे खुशी के गीत
मेरे दिल में खुशी का रंग
होंठों पे खुशी के गीत
हो लो प्यार की हो गयी जीत

लो प्यार की हो गयी जीत
लो प्यार की हो गयी जीत
बलम हम तेरे हो गये
हम तुझसे लगा कर प्रीत
नई दुनिया में खो गये
बलम हम तेरे हो गये


अरमान भरे दो दिल हैं
दुनिया पे है जवानी
तेरी क़सम ओ साजन
रुत है बड़ी सुहानी
तेरी क़सम ओ साजन
रुत है बड़ी सुहानी
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
रहें मिल के सदा हम तुम
यूँ ही जाये उमरिया बीत
रहें मिल के सदा हम तुम
यूँ ही जाये उमरिया बीत
हो लो प्यार की हो गयी जीत

लो प्यार की हो गयी जीत
लो प्यार की हो गयी जीत
बलम हम तेरे हो गये
हम तुझसे लगा कर प्रीत
नई दुनिया में खो गये
बलम हम तेरे हो गये
……………………………………………………..
Lo pyar ki ho gayi jeet-Jadoo 1951

Artists: Suresh, Nalini Jaywant

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP