कभी तो नज़र मिलाओ-गैर फ़िल्मी गीत २००१
एक गैर फ़िल्मी गीत. १९९५ और २००२ के बीच काफी
पॉप और गैर फ़िल्मी गीत चलन में आये. इसी दौर
में अदनान सामी ने एक एल्बम निकला था जिसमें
उनके और आशा भोंसले के गाये गीत हैं. ये एल्बम
काफी चला था उस वक्त. प्रस्तुत गीत उस एल्बम
का सांसे ज्यादा सुना जाने वाला गीत साबित हुआ
कालांतर में.
इस लिखा है रियाज़-उर-रहमान ‘सागर’ ने और धुन
अदनान सामी ने बनाई है. ये उस समय की रचना है
जब अदनान सूमो पहलवान जैसे दिखाई देते थे.
गीत के बोल:
कभी तो नज़र मिलाओ कभी तो करीब आओ
कभी तो नज़र मिलाओ कभी तो करीब आओ
जो नहीं कहा है कभी तो समझ भी जाओ
हम भी तो हैं तुम्हारे दीवाने हो दीवाने
हम भी तो हैं तुम्हारे दीवाने हो दीवाने
कभी तो नज़र मिलाओ कभी तो करीब आओ
कभी तो नज़र मिलाओ कभी तो करीब आओ
जो नहीं कहा है कभी तो समझ भी जाओ
हम भी तो हैं तुम्हारे दीवाने हो दीवाने
हम भी तो हैं तुम्हारे दीवाने हो दीवाने
हमने तुमको देखते ही दिल दिया
तुम भी सोचो तुमने हमसे क्या किया
तुमने क्या किया क्या किया
मेरा दिल न तोड़ो कभी दिल से दिल मिला लो
हम भी तो हैं तुम्हारे दीवाने हो दीवाने
कभी तो नज़र मिलाओ कभी तो करीब आओ
जो नहीं कहा है कभी तो समझ भी जाओ
हम भी तो हैं तुम्हारे दीवाने हो दीवाने
हम भी तो हैं तुम्हारे दीवाने हो दीवाने
दिल ये चाहे तेरी ज़ुल्फ़ें चूम लूं
सोचता हूँ और तुमसे क्या कहूँ
तुमसे क्या कहूँ क्या कहूँ
कोई फ़ैसला दो कभी तो गले लगाओ
हम भी तो हैं तुम्हारे दीवाने हो दीवाने
कभी तो नज़र मिलाओ कभी तो करीब आओ
जो नहीं कहा है कभी तो समझ भी जाओ
हम भी तो हैं तुम्हारे दीवाने हो दीवाने
हम भी तो हैं तुम्हारे दीवाने हो दीवाने
...........................................................................
Kabhi to nazar milao-nonfilm song Adnan Sami
Lyrics: Riyaz-ur-rehman Saghar
0 comments:
Post a Comment