Dec 11, 2016

पैसा-दे दना दन २००९

५०० रूपये और १००० रूपये के नोट बंद हुए पूरा एक महीना
बीत गया है. इस दौरान आम आदमी को काफी दिक्कतों का
सामना करना पड़ा है. लाइन में लग के पैसे निकालने की
आदत को छूटे काफी समय बीत गया है. एटीएम मशीन के
चलन के बाद आबादी का कुछ ही हिस्सा बैंक जा के कतार
में खड़ा हो के पैसे निकलने वाला बचा था. इस स्कीम ने कम
से कम एक बार अधिकतम आबादी के हिस्से को लाइन में
लगा दिया.

किसी भी व्यवस्था में बड़ी तब्दीली के लिए जनता को कष्ट
अवश्य ही उठाने पढते हैं. जब मामला देश हित का हो तब
अपने व्यक्तिगत कष्ट को दरकिनार किया जाता है. सुविधा और
साधन आज हर व्यक्ति की पहुँच में संभव है. इसके चलते हम
आलसी भी हो चले हैं. किसी भी बात में तकलीफ नहीं उठाना
चाहते. बैठे बैठे सब हो जाए ये सोच घर करती जा रही है
धीरे धीरे. टेक्नोलोजी ने और भी आसान बना दिया है पेमेंट
के तरीकों को. मोबाइल से ही आप अपना लेनदेन कर सकते
हैं, बैठे बैठे.

आज सुनते हैं फिल्म दे दना दन से एक पैसे वाला गीत जिसे
सईद कादरी ने लिखा है. संगीतकार हैं आर डी बी. ये एक पंजाबी
बैंड है जिसका पूरा नाम है रिदम ढोल बॉस. सुरजीत सिंह इसके
प्रमुख कलाकार हैं. इसे गाया है मानक ई ने.



गीत के बोल:

क्या बात है क्या चीज है पैसा
क्या बात है क्या चीज है पैसा
क्या बात है क्या चीज है पैसा
क्या बात है क्या चीज है पैसा
…………………………………………………….
Paisa paisa-De dana dan 2009

Artists: Akshay Kumar, Katrina Kaif

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP