Jan 8, 2017

इस अदा से सलाम लेते हैं-नतीजा १९६९

हमने जयश्री टी को रंगीन फिल्मों में ही देखा है मगर उनकी
कुछ फ़िल्में श्वेत श्याम युग की भी हैं. वैसे ही गायिका हेमलता
को जनता ने ७० के दशक की फिल्मों से पहचानना शुरू किया
उन्होंने गायन ७० के दशक से पहले शुरू कर दिया था फिल्मों
में. उनकी आवाज़ का रवीन्द्र जैन ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल
किया उसके बाद उषा खन्ना का नाम आता है जिन्होंने हेमलता
को काफी गाने दिए गाने के लिए.

हिंदी फिल्मों के ड्रेस डिज़ाईनर काफी इनोवेटिव होते थे/हैं. कुछ
पुराणी फिल्मों में आपने क्लब सोंग्स में देखा होगा उन्होंने नायिका
को बड़ी सी चिड़िया बनाने की कोशिश की है. काफी सारे गीतों
में परिधानों में आपको पूंछ दिखलाई देगी, इस गीत में सर पर
कलगी जैसी कुछ डिज़ाईन है.





गीत के बोल:

इस अदा से सलाम लेते हैं
इस अदा से सलाम लेते हैं
जैसे कुछ इंतकाम लेते हैं
हम मोहब्बत के नाम लेते हैं
वो तो नफरत से काम लेते हैं
इस अदा से सलाम लेते हैं
इस अदा से सलाम लेते हैं

सामने हो के भी हमसे मिलते नहीं
दोस्त दुश्मन की तरह तो जलते नहीं
कौन सा वो मकाम लेते हैं
कौन सा वो मकाम लेते हैं
……………………………………………….
Is ada se salam-Nateeja 1969

Artists: Jayshri T, Vinod Khanna

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP