बिगड़ी बनाने वाले-बड़ी बहन १९४९
गाती भी थीं. उन्हें ऊपर वाले ने शकल सूरत और
आवाज़ दोनों बढ़िया दर्जे की दी थीं. उन्होंने काफी सारे
गीत गाये और स्वयं अपनी मर्ज़ी से गायन और फिल्मों
में काम करना बंद कर दिया.
आज सुनते हैं उनका एक लोकप्रिय गीत बड़ी बहन फिल्म
से. कमर जलालाबादी के लिखे गीत की तर्ज़ बनाई है
हुस्नलाल भगतराम ने. इस गीत को सुन के अच्छे अच्छों
के दिल की सिगड़ी सुलग उठती थी किसी समय.
गीत के बोल:
बिगड़ी बनाने वाले बिगड़ी बना दे
नैया हमारी पार लगा दे
दुनियाँ हमारी तेरे हाथ में है
चाहे बसा दे चाहे मिटा दे
नैया हमारी पार लगा दे
बिगड़ी बनाने वाले बिगड़ी बना दे
नैया हमारी पार लगा दे
इधर भी हैं काँटे उधर भी हैं काँटें
तू चाहे तो काँटों को कलियाँ बना दे
नैया हमारी पार लगा दे
बिगड़ी बनाने वाले बिगड़ी बना दे
नैया हमारी पार लगा दे
…………………………………………….
Bigdi banana waale-Badi behan 1949
Artist: Suraiya
