Feb 21, 2017

देखा है तेरी आँखों में-प्यार ही प्यार १९६९

इस गीत को मैंने बहुत सुना. फिल्म देखने का सौभाग्य बाद
में प्राप्त हुआ. मुझे समझ नहीं पढता था ये ट्यूं ट्यूं वाली
आवाजें गीत में क्यूँ हैं. फिल्म में गीत देखने पर समझ आया.

गीत में नायक के मजे लिए जा रहे हैं लड़कियों की भीड़ द्वारा.
हसरत जयपुरी की कलम, रफ़ी की आवाज़ और शंकर जयकिशन
का संगीत. कुल मिला कर एक और उम्दा रोमांटिक गीत.

वैजयंतीमाला की हेयर स्टाइल डिजाइन करने वाले और मेकअप
करने वाले को को दाद देने की इच्छा होती है. किसी अनजाने
व्यक्ति को जिसने कभी हिंदी फिल्म ना देखी हो मगर दक्षिण की
लड़कियों को देखा हो वो इस गीत में नायिका को देख कर बता
देगा कि नायिका दक्षिण की है.




गीत के बोल:

देखा है तेरी आँखों में प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में प्यार ही प्यार बेशुमार
पाया है तेरी बातों में प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में प्यार ही प्यार बेशुमार

ऐ बहारों की परी ये है तक़दीर मेरी
जो भी समझा है मुझे वो इनायत है तेरी
ऐ बहारों की परी ये है तक़दीर मेरी
जो भी समझा है मुझे वो इनायत है तेरी

देखा है तेरी आँखों में प्यार ही प्यार बेशुमार
पाया है तेरी बातों में प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में

मेरे अच्छे थे करम जो मुलाक़ात हुई
मेहरबाँ हुस्न हुआ क्या अजब बात हुई
मेरे अच्छे थे करम जो मुलाक़ात हुई
मेहरबाँ हुस्न हुआ क्या अजब बात हुई

देखा है तेरी आँखों में प्यार ही प्यार बेशुमार
पाया है तेरी बातों में प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में

मैंने सोचा भी न था मुझको मिल जायेगी तू
जैसे लहराये सबा ऐसे लहरायेगी तू
मैंने सोचा भी न था मुझको मिल जायेगी तू
जैसे लहराये सबा ऐसे लहरायेगी तू

देखा है तेरी आँखों में प्यार ही प्यार बेशुमार
पाया है तेरी बातों में प्यार ही प्यार बेशुमार
देखा है तेरी आँखों में
.................................................................
Dekha hai teri aankhon mein-Pyar hi pyar 1969

Artists: Dharmendra, Vaijayantimala

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP