Feb 18, 2017

छैल छबीला बलमा-चंडाल १९९८

आपको मिथुन की फिल्म चंडाल से एक गीत सुनवाते हैं.
गीत में आपको सपना अवस्थी और इला अरुण के गायन
अंदाज़ का मिश्रण मिलेगा. इस शानदार गीत को गाया है
पूर्णिमा और विनोद राठोड ने. गीतकार हैं देव कोहली और
संगीतकार आनंद मिलिंद की जोड़ी.

फिल्म के प्रोड्यूसर हैं राजीव बब्बर और इसका निर्देशन
किया है टी एल वी प्रसाद ने. मिथुन संग स्नेहा नाम की
एक अभिनेत्री हैं.



गीत के बोल:

छैल छबीला बलमा मेरा
छैल छबीला बलमा मेरा मांगे रस मलाई
छैल छबीला बलमा मेरा मांगे रस मलाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
उई अम्मा ये तंग करता है
उई अम्मा ये तंग करता है मोडे मेरी कलाई
उई अम्मा ये तंग करता है मोडे मेरी कलाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई

ऊपर वाले तूने कैसी
ऊपर वाले तूने कैसी, दी है मुझे लुगाई
ऊपर वाले तूने कैसी, दी है मुझे लुगाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
हाथ लगता हूँ तो करती
हाथ लगता हूँ तो करती है ये हाथापाई
हाथ लगता हूँ तो करती है ये हाथापाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई

मेरे कमरे में न अइयो कर के कोई बहाना
आज मोहब्बत बंद है तेरी हाथ न मुझे लगाना
जा जा मेरे कमरे में न अइयो कर के कोई बहाना
आज मोहब्बत बंद है तेरी हाथ न मुझे लगाना
ठुमक ठुमक कर मेरी छमिया क्यूँ देती है झिडकी
इतनी जल्दी बंद न करियो मेरे प्यार की खिडकी
तोड़ फोड कर दूंगा
तोड़ फोड कर दूंगा तूने कुण्डी अगर लगाई
तोड़ फोड कर दूंगा तूने कुण्डी अगर लगाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई

लाल सुर्ख चेहरे पे तेरे ये गुस्से की गर्मी
बड़ा सताता है तू सजना छोड़ डे ये बेशर्मी
ओ हो लाल सुर्ख चेहरे पे तेरे ये गुस्से की गर्मी
बड़ा सताता है तू सजना छोड़ डे ये बेशर्मी
घूर घूर के मुझे कनखियों से न ऐसे तकियो
बुलबुल मेरी लगा के सीने से तू मुझको रखियो
क्यूँ लड़ती है छम्मक छल्लो
क्यूँ लड़ती है छम्मक छल्लो कर ले सुलह सफाई
क्यूँ लड़ती है छम्मक छल्लो कर ले सुलह सफाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई

छैल छबीला बलमा मेरा मांगे रस मलाई
उई अम्मा ये तंग करता है मोडे मेरी कलाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई

ऊपर वाले तूने कैसी
ऊपर वाले तूने कैसी दी है मुझे लुगाई
ऊपर वाले तूने कैसी दी है मुझे लुगाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
रामा दुहाई मेरे रामा दुहाई
……………………………………………………….
Chhail  chhabeela balma-Chandaal 1998

Artists: Mithun Chakraborty, Sneha

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP