Feb 10, 2017

मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले-प्यार का सागर १९६१

सुनहरे दौर से एक मधुर युगल गीत सुनते हैं. श्वेत श्याम युग की
फिल्म प्यार का सागर में ये गीत राजेंद्र कुमार और मीना कुमारी
पर फिल्माया गया है. प्रेम धवन गीतकार हैं और रवि संगीतकार.
गायक कलाकार हैं रफ़ी और आशा.




गीत के बोल:

मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
कभी ग़म न देना  खुशी देने वाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले

मुहब्बत के वादे  भुला तो न दोगे
कहीं मुझसे दामन  छुड़ा तो न दोगे
मुहब्बत के वादे  भुला तो न दोगे
कहीं मुझसे दामन  छुड़ा तो न दोगे
मेरे दिल की दुनिया  है तेरे हवाले

मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
कभी ग़म न देना  खुशी देने वाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले

ज़माने में तुमसे  नहीं कोई प्यारा
ज़माने में तुमसे  नहीं कोई प्यारा
ये जाँ भी तुम्हारी  ये दिल भी तुम्हारा
जो न हो यकीं तो  कभी आज़मा ले

मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले

भरोसा है हमको  मुहब्बत पे तेरी
भरोसा है हमको  मुहब्बत पे तेरी
तो फिर हँस के देखो  निगाहों में मेरी
ये डर है ज़माना  जुदा कर न डाले

मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
कभी ग़म न देना  खुशी देने वाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
…………………………………………………………
Mujhe pyar ki zindagi dene waale-Pyar ka sagar 1961

Artists: Meena Kumari, Rajendra Kumar

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP