Mar 2, 2017

धड़कते दिल की तमन्ना-शमा १९६१

अगर आप फ़िल्मी गीतों के शौक़ीन हैं और आपने सुरैया का एक
भी गीत नहीं सुना है तो कम से कम ५ गीत सुरैया के चुन लीजिए
और उन्हें पूरा ध्यान से सुन डालिए. मेरा दावा है आप सुरैया की
कशिश भरी आवाज़ के मुरीद हो जायेंगे.

आज आपको सुनवाते हैं सुरैया का गाया हुआ १९६१ की फिल्म शमा
से एक गीत. गीत में आपको सुरैया और निम्मी दिखाई देंगे. कुर्सी
पर जो हीरो पसरा हुआ है उसे पहचानिये.

गौरतलब है सन १९४६ की शाम में गुलाम हैदर का संगीत है और
सन १९६१ की शाम में गुलाम मोहम्मद का.



गीत के बोल:

धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम
मुझे क़रार नहीं मुझे क़रार नहीं
जब से बेक़रार हो तुम
जब से बेक़रार हो तुम
धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम

खिलाओ फूल किसी के किसी चमन में रहो
खिलाओ फूल किसी के किसी चमन में रहो
जो दिल की राह से गुज़री है वो बहार हो तुम
गुज़री है वो बहार हो तुम

ज़ह-ए-नसीब अता की जो दर्द की सौग़ात
ज़ह-ए-नसीब अता की जो दर्द की सौग़ात
वो ग़म हसीन है जिस ग़म के ज़िम्मेदार हो तुम
ग़म के ज़िम्मेदार हो तुम
धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम

चड़ाऊँ फूल या आँसू तुम्हारे क़दमों में
चड़ाऊँ फूल या आँसू तुम्हारे क़दमों में
मेरी वफ़ाओं की उल्फ़त की यादगार हो तुम
उल्फ़त की यादगार हो तुम

धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम
मुझे क़रार नहीं मुझे क़रार नहीं
जब से बेक़रार हो तुम
जब से बेक़रार हो तुम
धड़कते दिल की तमन्ना हो मेरा प्यार हो तुम
…………………………………………………………….
Dhadakte dil ki tamanna-Shama 1961

Artists: Suraiya, Nimmi

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP