Mar 23, 2017

आई एम् सॉरी...जाने दो-वन २ का ४ २००१

कई संगीतकारों और गीतकारों के कॉम्बिनेशन वाले गीत
हमने सुने हैं. एक दिन सूची टटोलते हुए मैं ढूंढ रहा था
मजरूह के गाने और रहमान का संगीत. आखिर मिल ही
गया. फिल्म है सन २००१ की वन २ का ४. 

रहमान ने गीत ४ गायक कलाकारों से गवाया है, श्रीनिवास,
उदित नारायण, शान और कविता पौडवाल. पिछले कुछ
सालों में शायद ये ट्रेंड रहमान ने ही शुरू किया था. रहमान
किसी से भी गाना गवा लेते हैं.



गीत के बोल:

आई एम् सॉरी मेरे प्यारे जाने दो
होता है छोड़ो भी जाने दो

हई हई हई हई हई हई हई हई
हई हई हई हई हई हई हई हई

आई एम् सॉरी सो सॉरी जाने दो
होता है छोड़ो भी जाने दो
आई एम् सॉरी सो सॉरी जाने दो
होता है छोड़ो भी जाने दो
हो गई गलती छोड़ो भी यारो
जीभ निकालो प्यारो
नींबू नमक चटकारो
हो गई गलती छोड़ो भी यारो
हे हे हे
आई एम् सॉरी सो सॉरी जाने दो
होता है छोड़ो भी जाने दो
आई एम् सॉरी मेरे प्यारे जाने दो
होता है छोड़ो भी जाने दो

देखो रे देखो है कोई गड़बड़ नैन हमारे फड़के
जाने क्यूँ दिल धड़के
शेर आया शेर आया शेर आया शेर आया भागो रे
सर नीचे पैर ऊपर भागो रे

छोटा सा ये घर तो महल है कल का
देखो कैसा रंग पड़े छलका
देखो कैसा रंग पड़े छलका
ये सपना सच्चा हो जाने दो
हँस खेल के हिल-मिल के जाने दो
ये सपना सच्चा हो जाने दो
हँस खेल के हिल-मिल के जाने दो

आई एम् सॉरी सो सॉरी जाने दो
होता है छोड़ो भी जाने दो
ओ सॉरी ओ सॉरी जाने दो
होता है छोड़ो भी जाने दो

हाय मुझे याद आये किसी की ये बात
छोटे बड़े दिल हिल-मिल के कर जायें काम
ऐसा काम के जग में हो जाये नाम
कोई जो रह जाये ज़ल्दी से मिल जाये
ये ना हो के पीछे पछतायें
जाने भी दो जाने भी दो जाने भी दो
दैट्स ओके दैट्स ओके जाने दो
होता है छोड़ो भी जाने दो
आई एम् सॉरी बाबा सॉरी जाने दो
होता है छोड़ो भी जाने दो
दैट्स ओके दैट्स ओके जाने दो
होता है छोड़ो भी जाने दो
..........................................
I am sorry-One 2 ka 4 2001

Artists: Shahrukh Khan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP