Apr 27, 2017

फर्स्ट टाइम देखा तुझे-जान तेरे नाम १९९२

समय बड़ा ही बलवान है. इसलिए कभी कभी गधा भी
पहलवान हो जाता है. यूँ तो गधा केवल कहावतों में ही
पहलवान बनता है और इसे केवल प्रतीक तौर पर याद
कर लिया जाता है.

बोलचाल के कुछ शब्द ऐसे भी हैं जिन्हें आम आदमी
बोलने में हिचकता था. गीतों में जैसे ही प्रकट हुए इन्हें
कोई भी बोल लेता है. गीत गुनगुनाते हुए तो ये मुख
से प्रकट हो ही जाते हैं. बम्बैया भाषा के शब्द जैसे
भिडू, अक्खा, वोईच इत्यादि हमने फिल्मों के माध्यम
से ज्यादा सुने हैं.

आपको फिल्म जान तेरे नाम से एक गीत सुनवाते हैं
गीत प्रेक्टिकल है और इसमें पहली बार में लव नहीं
होता बल्कि दूसरी बार में होता है. गीत कुमार सानू ने
गाया है और संगीत नदीम श्रवण का है.



गीत के बोल:

फर्स्ट टाइम देखा तुम्हें हम खो गया
सेकण्ड टाइम में लव हो गया
ये अक्खा इण्डिआ जानता है हम तुमपे मरता है
दिल क्या चीज़ है जानम अपनी जान तेरे नाम करता है

तेरे से मैरिज करने को मैं बम्बई से गोआ आया
लेकिन तेरे डैड ने मुझको रेड सिग्नल दिखलाया
फादर से तेरे क्या लेना मुझे
तू चाहे मुझको मैं चाहूँ तुझे
ये अक्खा इण्डिआ जानता है हम तुमपे मरता है
दिल क्या चीज़ है जानम अपनी जान तेरे नाम करता है

मैं तेरी चाहत में जानम बन बैठा दीवाना
लेकिन तूने प्यार को मेरे न समझा न जाना
मेरी जान कर ले तू जितना सितम
छोड़ेंगे न तेरी चाहत सनम
ये अक्खा इण्डिआ जानता है हम तुमपे मरता है
दिल क्या चीज़ है जानम अपनी जान तेरे नाम करता है
………………………………………………………………
First time dekhe tujhe-Jaan tere naam 1992

Artists: Ronit Roy, Farheen,

3 comments:

Unknown August 7, 2018 at 5:29 PM  

choreography was superb
who did this? plz tell..

Unknown August 7, 2018 at 5:30 PM  

choreography was superb
who did this? plz name

Geetsangeet October 2, 2018 at 8:38 PM  

३५-४० प्रसिद्ध कोरियोग्राफर लोगों में कोई एक होना चाहिए.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP