May 28, 2017

आई आई रात सुहानी-पूनम १९५२

आई आई हिट्स, सुहानी रात हिट्स के अंतर्गत आने वाला एक
गीत.

फिल्म: पूनम
वर्ष: १९५२
गीतकार: हसरत जयपुरी
गायिका: लाता मंगेशकर
संगीत: शंकर जयकिशन



गीत के बोल:

आई आई रात सुहानी सुन ले ख़ुशी की कहानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी
आई आई रात सुहानी सुन ले ख़ुशी की कहानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी

नींद की परियाँ आईं सुलाने
नींद की परियाँ आईं सुलाने
फूलों की डोली में झूला झूलाने
झूला झूलाने
फूलों की डोली में झूला झूलाने
झूला झूलाने
नाज़ों की पाली ओ मेरी जानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी सुन ले ख़ुशी की कहानी

आई आई रात सुहानी सुन ले ख़ुशी की कहानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी

चाँद तेरा अनमोल खिलौना
चाँद तेरा अनमोल खिलौना
प्यार की गोदी तेरा बिछौना
तेरा बिछौना
प्यार की गोदी तेरा बिछौना
तेरा बिछौना
रूपनगर की छोटी सी रानी
रूपनगर की छोटी सी रानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी सुन ले ख़ुशी की कहानी

आई आई रात सुहानी सुन ले ख़ुशी की कहानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी

पूरे हों तेरे अरमान सारे
पूरे हों तेरे अरमान सारे
इतनी उमर हो जितने हैं तारे
इतनी उमर हो जितने हैं तारे
जितने हैं तारे
हर रोज़ आये ये शादमानी
हर रोज़ आये ये शादमानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी सुन ले ख़ुशी की कहानी

आई आई रात सुहानी सुन ले ख़ुशी की कहानी
सुन ले ख़ुशी की कहानी
………………………………………………………………
Aayi aayi raat suhani-Poonam 1952

Artist: Kamini Kaushal

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP