May 28, 2017

आ गए मोरे पिया-नवेली १९५२

हर चीज़ जब नयी नयी आती है तब जनता उसे नयी नवेली
कहती है. नवेली शब्द अक्सर नयी नवेली दुल्हन के साथ ही
प्रयुक्त होता है. अंग्रेजी के शब्द नॉवेल और नवेली के बीच कुछ
कनेक्शन सा है.

गीत सुनते हैं सन १९५२ की फिल्म नवेली से जिसे नजीर जाफरी
ने लिखा और इकबाल कुरैशी ने स्वरबद्ध किया. मुनव्वर सुल्ताना
ने इसे गाया है.

एक डिक्लेरेशन सोंग जैसा कुछ है जिसमें बताया जा रहा है कि
पिया आ गए, मानो ये नहीं बताया जाता तो जनता को पता
चलता ही नहीं.



गीत के बोल:

आ गये मोरे पिया
नाच रहा है मोरा जिया
प्यार ने दिल ले लिया
जीने न दिया
हाय लूट लिया
आ गये मोरे पिया
नाच रहा है मोरा जिया
प्यार ने दिल ले लिया
जीने न दिया
हाय लूट लिया

आ गये मोरे पिया

आ गई हैं काली रातें काली रातें
झूम रही हैं बरसातें बरसातें
आ गई हैं काली रातें काली रातें
झूम रही हैं बरसातें बरसातें
भोलेपन की बातें याद आयें पिया
हाय लूट लिया
भोलेपन की बातें याद आयें पिया
हाय लूट लिया

जान लगी घबराने
प्यार लगा पछताने
कौन हमारा ग़म जाने
याद ना तूने किया
हाय लूट लिया

आ गये मोरे पिया
……………………………………………..
Aa gaye more piya-Naveli 1952

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP