May 10, 2017

चैन तुमसे चैन तुमसे-पनिहारी १९४६

फिल्म पनिहारी से एक मधुर गीत सुनते हैं जिसे सुरेन्द्र ने
गाया है. इस गीत को लिखा है पंडित इन्द्र, ब्रजेन्द्र गौड़ और
राममूर्ति चतुर्वेदी में से किसी एक ने. संगीत एस एन त्रिपाठी
का है.

गीतकार का नाम जैसे ही कोई पाठक बतलायेगा, अपडेट कर
दिया जायेगा.  





गीत के बोल:

चैन तुमसे चैन तुमसे क़रार तुमसे है
चैन तुमसे चैन तुमसे क़रार तुमसे है

ज़िंदगी की बहार तुमसे है
ज़िंदगी की बहार तुमसे है
चैन तुमसे चैन तुमसे क़रार तुमसे है
चैन तुमसे चैन तुमसे क़रार तुमसे है
चैन तुमसे

हमने खेली है जान की बाज़ी
हमने खेली है जान की बाज़ी
जीत तुमन्से जीत तुमन्से है हार तुमसे है
जीत तुमन्से जीत तुमन्से है हार तुमसे है
चैन तुमसे

दिल में आते हो हाय यूँ बन कर
दिल में आते हो हाय यूँ बन कर
बर्क़ को भी बर्क़ को भी क़रार तुमसे है
बर्क़ को भी बर्क़ को भी क़रार तुमसे है
चैन तुमसे

मुझको दुनिया की कुछ ख़बर ही नहीं
मुझको दुनिया की कुछ ख़बर ही नहीं
होश इतना होश इतना है प्यार तुमसे है
होश इतना होश इतना है प्यार तुमसे है
चैन तुमसे
...........................................................
Chain tumse-Panihari 1946

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP