May 18, 2017

ये आँखें उफ़ युम्मा-जब प्यार किसी से होता है १९६१

इस गीत में मुझे ये समझने में दिक्कत हुई(औरों को भी हुई)
कि बोलों में उफ़ युम्मा है या उफ़ यूँ माँ है?

बोल हसरत जयपुरी के हैं, आवाज़ लता-रफ़ी की और इसका
संगीत शंकर जयकिशन की मेहरबानी है.



गीत के बोल:

ये आँखें  उफ़ युम्मा
ये सूरत  उफ़ युम्मा
प्यार क्यूँ ना होगा 
ये अदायें   उफ़ युम्मा
ये मौसम  उफ़ युम्मा
ये धड़कन  उफ़ युम्मा
कैसे दिल को रोकूँ  
कोई थामें  उफ़ युम्मा
ये आँखें  उफ़ युम्मा

तुम दिल हो दिलरुबा हो
तुम पर जहाँ फ़िदा हो
तुम दिल हो दिलरुबा हो
तुम पर जहाँ फ़िदा हो
हम तो हैं क्या  कुछ भी नहीं
तुम सा हसीन कोई नहीं
तुम तो चांद का टुकड़ा हो

ये शोखी  उफ़ युम्मा
ये शरारत  उफ़ युम्मा
प्यार क्यूँ ना होगा  
ये अदायें उफ़ युम्मा
ये मौसम  उफ़ युम्मा
ये धड़कन  उफ़ युम्मा
कैसे दिल को रोकूँ  
कोई थामें  उफ़ युम्मा
ये आँखें  उफ़ युम्मा

कब तक रहूँ छुपाये
सीने में राज़  हाय
कब तक रहूँ छुपाये
सीने में राज़ हाय
कहता है दिल ओ मेरे सनम
समझो ज़रा ये दिल की लगन
तुम जो मिलो चैन आ जाये

ये उमंगें  उफ़ युम्मा
ये तरंगें  उफ़ युम्मा
कैसे दिल को रोकूँ  
कोई थामें  उफ़ युम्मा
ये आँखें  उफ़ युम्मा

आँखों का ये नशा है
दिल जिसमें झूमता है
आँखों का ये नशा है
दिल जिसमें झूमता है
घूमे ज़मीन घूमे गगन
तेरा असर है जान-ए-चमन
तुम तो प्यार का सपना हो

ये काजल युम्मा
ये चितवन युम्मा
प्यार क्यूँ ना होगा
ये अदाएं युम्मा
ये मौसम  उफ़ युम्मा
ये धड़कन  उफ़ युम्मा
कैसे दिल को रोकूँ  
कोई थामें  उफ़ युम्मा
ये आँखें  उफ़ युम्मा
उफ़ युम्मा उफ़ युम्मा
ला ला उफ़ युम्मा
..................................................................
Ye ankhen uff yumaa-Jab pyar kisi se hota hai 1961

Artists: Dev Anand, Asha Parekh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP