May 3, 2017

ये माटी सभी की कहानी कहेगी-नवरंग १९५९

ये धरती हर युग के हर क्षण की, हर घटना की गवाह
है. सिनेमा के लिए गीत तो बहुत से बने हैं मगर उनकी
प्रभावोत्पादकता का पैमाना जुदा है.  फिल्म नवरंग का
ये गीत इतिहास का निचोड़ है. देश की आजादी तक
जो कुछ इस देशवासियों ने झेला है उसका सार संक्षेप
है इसमें.

इतिहास कभी कभी इति-हास नज़र आता है. इतिहास की
कई कहानियां व्यक्ति विशेष के महिमा मंडन से भरी मिलती
हैं, जिनमें तथ्य कम और कल्पना ज्यादा होती है.



गीत के बोल:

ना राजा रहेगा ना रानी रहेगी
ये दुनिया है फ़ानी और फ़ानी रहेगी

न जब एक भी ज़िंदगानी रहेगी
तो माटी सभी की कहानी कहेगी
तो माटी सभी की कहानी कहेगी

दिखायेगी राणा के रण की निशानी
कहेगी शिवाजी के प्रण की कहानी
बताएगी मुग़लों की बातें अजानी
उस ग़द्दार जयचंद की ज़िंदगानी
ये आपस की सब बद्ग़ुमानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी

जो थे देश दुश्मन ग़ुलामी के राही
लगे फेरने इस वतन पर सियाही
विदेशों की करने लगे वाह-वाही
गया देश हाथों से आयी तबाही
ये भर-भर के आँखों में पानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी

फ़िर स्वातंत्र का ऐसा संग्राम आया
कि हर आदमी देश के काम आया
लड़ी वीर झाँसी की रानी भवानी
हज़ारों ने लाखों ने ज़ौहर जलाया
ये कुर्बानियाँ ख़ुद ज़ुबानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी

स्वातंत्र का संग्राम नहीं वो बग़ावत थी
यही इतिहास कहता है

जला दो
जला दो ये इतिहास झूठे तुम्हारे
यहां ज़र्रे-ज़र्रे पे सच है लिखा रे
ज़ुलम वो तुम्हारे सितम वो तुम्हारे
करो याद उफ़ कारनामे वो कारे
कि पत्थर से आँसू की धारा बहेगी

ये माटी सभी की कहानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
ये माटी है तब से के जब तुम ना आये
ये माटी रहेगी न जब तुम रहोगे
इस माटी के नीचे दबी हैं कथायें
जो ख़ुद ही कहेगी रे तुम क्या कहोगे
ज़मीं आसमाँ थरथरा के रहेगी

ये माटी सभी की कहानी कहेगी
ये माटी सभी की कहानी कहेगी
……………………………………………….
Ya maati sabhi ki kahani kahegi-Navrang 1959

4 comments:

Unknown February 17, 2021 at 11:09 AM  

It is fabulous song! It gave me goosebumps when I listen to it ❤❤❤🇮🇳

A.kumar January 19, 2022 at 8:55 PM  

Amazing lyrics . A must read for all the young and old Indians alike. It is the corruption by few individuals that brought misery to the whole country. Why don't we realise that in the welfare of all lies my welfare too.

Anonymous,  February 12, 2023 at 9:07 AM  

Great....who was composer of this great patriotic song

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP