Jun 24, 2017

तेरी नज़र में मैं-१८५७ १९४६

इस फिल्म का नाम १८५७ है. ये संग्राम के ऊपर
बनी हुई फिल्म है जो आजादी के लिए सबसे
पहले हुआ था. फिल्म सन १९४६ में रिलीज़ हुई
थी.

फिल्म से सुरेन्द्र और सुरैया का गाया युगल गीत
सुनते हैं. शेवन रिज़वी के बोल हैं और सज्जाद का
संगीत.



गीत के बोल:

तेरी नज़र में मैं रहूँ मेरी नज़र में तू
तेरी नज़र में मैं रहूँ मेरी नज़र में तू
तेरी कहानी मेरी कहानी तेरी कहानी
तेरी कहानी मैं कहूँ मेरी कहानी तू
तेरी नज़र में मैं रहूँ मेरी नज़र में तू

निखरी हुई हो चांदनी छाई हुई बहार
निखरी हुई हो चांदनी छाई हुई बहार
तुझसे जुदा ना मैं रहूँ
तुझसे जुदा ना मैं रहूँ और मुझसे जुदा ना तू
तेरी नज़र में मैं रहूँ मेरी नज़र में तू
तेरी नज़र में मैं रहूँ मेरी नज़र में तू

जलवे तेरे
जलवे तेरे नज़र में हों दिल में हो तेरी आरज़ू
जलवे तेरे
जलवे तेरे नज़र में हों दिल में हो तेरी आरजू
मुझको यही हो जुस्तजू
मुझको यही हो जुस्तजू लब पे मेरे हो तू
तेरी नज़र में मैं रहूँ या मेरी नज़र में तू
तेरी नज़र में मैं रहूँ या मेरी नज़र में तू

इश्क पे छायें मस्तियाँ हुस्न पे शोखियाँ
इश्क पे छायें मस्तियाँ हुस्न पे शोखियाँ
मस्ती भरी जवानियाँ
मस्ती भरी जवानियाँ छेड़ें यही कहानियां
के तुझसे जुदा न मैं रहूँ
के तुझसे जुदा न मैं रहूँ और मुझसे जुदा ना तू

तेरी नज़र में मैं रहूँ या मेरी नज़र में तू
……………………………………………………..
Teri nazar mein main rahoon-1857 1946

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP