Jun 24, 2017

हर दिल जो प्यार करेगा-संगम १९६४

आपको कुछ पोस्ट पहले एक गीत सुनवाया था जिसके मुखड़े
से एक फिल्म का नाम निकल आया था. आज सुनते हैं ऐसा
ही एक और गीत. हर दिल जो प्यार करेगा नाम से भी एक
फिल्म बन चुकी है.

फिल्म संगम का ये गीत तीन गायकों ने गाया है और गीत
फिल्म के तीनों प्रमुख कलाकारों पर फिल्माया गया है. इसमें
राज कपूर, राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला दिखाई देंगे आपको.

शैलेन्द्र के लिखे गीत की तर्ज़ बनाई है शंकर जयकिशन ने.
लता मंगेशकर, मुकेश और महेंद्र कपूर ने इसे गाया है. गीत का
आधुनिक वर्ज़न कुछ यूँ बनाया जा सकेगा-हर दिल जो प्यार
करेगा वो कपडे धोयेगा.



गीत के बोल:

हर दिल जो प्यार करेगा वो गाना गायेगा
दीवाना सैंकड़ों में पहचाना जायेगा

आप हमारे दिल को चुरा के आँख चुराये जाते हैं
ये इक तरफ़ा रस्मे वफ़ा हम फिर भी निभाये जाते हैं
चाहत का दस्तूर है लेकिन आपको ही मालूम नहीं
जिस महफ़िल में शमा हो परवाना जायेगा
दीवाना सैंकड़ों में पहचाना जायेगा

भूली बिसरी यादें मेरे हँसते गाते बचपन की
रात बिरात चली आतीं हैं नींद चुराने नैनन की
अब कह दूँगी, करते करते कितने सावन बीत गये
जाने कब इन आँखों का शरमाना जायेगा
दीवाना सैंकड़ों में पहचाना जायेगा

अपनी अपनी सब ने कह ली लेकिन हम चुपचाप रहे
दर्द पराया जिसको प्यारा वो क्या अपनी बात कहे
ख़ामोशी का ये अफ़साना रह जायेगा बाद मेरे
अपना के हर किसी को बेगाना जायेगा
दीवाना सैंकड़ों में पहचाना जायेगा
……………………………………………………….
Har dil jo pyar karega-Sangam 1964

Artists: Raj Kapoor, Vaijayantimala, Rajendra Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP