इश्क और प्यार...थोडा इंतज़ार का-शपथ १९९७
काफी लोकप्रिय हुए. मिथुन की २-३ फिल्मों में उन गीतों को शामिल
किया गया.
एक गीत सुनते हैं शपथ फिल्म से समीर का लिखा हुआ और जिसकी
धुन का श्रेय आनंद मिलिंद को है.
गीत के बोल:
इश्क़ और प्यार का मज़ा लीजिए
थोड़ा इन्तज़ार का मज़ा लीजिए
दिल-ए-बेकरार का मज़ा लीजिए
थोड़ा इन्तज़ार का मज़ा लीजिए
मज़ा लीजिए मज़ा लीजिए मज़ा लीजिए
बेख्याल हो गए हैं होश में ना लाइए
आइये करीब आ के आँखों से पिलाइए
आँखों से भी खुमार का मज़ा लीजिए
थोड़ा इन्तज़ार का मज़ा लीजिए
ओ ओ आधी रात ढल चुकी है चाँदनी जवान है
कोई बदहवास है तो कोई बदगुमान है
हो ओ ओ ओ हुस्न के निखार का मज़ा लीजिए
थोड़ा इन्तज़ार का मज़ा लीजिए
मस्तियां हैं बेखुदी है चाहतों का जाम है
न तो कोई बेबसी है न तो कोई काम है
दिन है ऐतबार का मज़ा लीजिए
थोड़ा इन्तज़ार का मज़ा लीजिए
……………………………………………………………………..
Ishq aur pyar….thoda intazar ka-Shapath 1997
Artists: Altaf Raza, Mithun Chakravorty, Jackie Shroff
0 comments:
Post a Comment