अ आ ई उ उ ऊ-राजा बाबू १९९४
सही. कभी लाल छड़ी मैदान खड़ी तो कभी बारहखड़ी.
गोविंदा अभिनीत फिल्म राजा बाबू से एक गीत सुनते हैं जिसमें
आपको लगभग उनके भावों को मैच कराती हुई करिश्मा कपूर
भी दिखेंगी. शिक्षा सिस्टम पर अच्छा ख़ासा कटाक्ष है इस गीत
में. एक स्टूडेंट और ढेर सारी टीचर्स.
इस टॉप क्लास ! गीत के रचयिता हैं समीर. संगीत तैयार किया
है आनंद मिलिंद ने और अभिजीत से इसे गवाया गया है. बोलों
में जो बीट इस्तेमाल की गयी है वो शायद आनंद मिलिंद को
फिल्म बेटा से ही पसंद आने लगी थी.
निर्देशक को किशोर कुमार के अनूठे गीत-मेरी प्यारी बिंदु याद
करने के लिए धन्यवाद. परदे पर इसे शक्ति कपूर ने गाया है.
बोलों में त्रुटियाँ हों तो सूचित कीजियेगा, धन्यवाद.
गीत के बोल:
अ आ ई उ उ ओ मेरा दिल न तोड़ो
अ आ ई उ उ ओ मेरा दिल न तोड़ो
रूठ के न जाओ मेरी जां
पास मेरे आओ मेरी जां
मैं अंगूठा छाप पढ़ना और लिखना जानूं न
अ आ ई उ उ ओ इसका दिल न तोड़ो
अ आ ई उ उ ओ मेरा दिल न तोड़ो
है यही मेरी तमन्ना दिल से दिल मैं जोड़ूंगा
फैसला मैंने किया ऐसे ना पीछा ना छोडूंगा
है यही मेरी तमन्ना दिल से दिल मैं जोड़ूंगा
मैं हूँ अनाड़ी कुछ तो सिखा दे
मुझको भी अपने जैसा बना दे
न सुनूं कोई बहाना बात कोई मानूं न
अ आ ई उ उ ओ इसका दिल न तोड़ो
अ आ ई उ उ ओ मेरा दिल न तोड़ो
आ सजा दूं मैं बहारें जान तेरे बालों में
रंग होंठों का लगा दूं तेरे गोरे गालों में
आ सजा दूं मैं बहारें जान तेरे बालों में
रंग होंठों का लगा दूं तेरे गोरे गालों में
मैं तेरा राजा तू मेरी रानी
तुझसे बनेगी मेरी कहानी
मैं सिवा तेरे किसी भी और को पहचानूं ना
अ आ ई उ उ ओ इसका दिल न तोड़ो
अ आ ई उ उ ओ मेरा दिल न तोड़ो
रूठ के न जाओ मेरी जां
पास मेरे आओ मेरी जां
मैं अंगूठा छाप पढ़ना और लिखना जानूं न
अ आ ई उ उ ओ इसका दिल न तोड़ो
अ आ ई उ उ ओ मेरा दिल न तोड़ो
……………………………………………………
Aa aa ee o o ou-Raja Babu 1994
Artists: Govinda, Karishma Kapoor
2 comments:
I am nοt ѕurе wherе you'гe gеtting your infо, but gгeаt topic.
I needs to ѕpenԁ somе timе learning more оr understanding
more. Thanks foг fantaѕtіc info I was
loоking for thіs informаtiоn for my mіѕsion.
https://urdukhabrain.com.pk
my ωeb ѕite :: pakistan urdu news pepar
आपकी नज़रे-इनायत का शुक्रिया. ये सालों फिल्म लाइन और संगीत पर खर्च की
गयी बारूद का नतीजा है. जानकारी के लिए अखबार, रिसाले और सितारों के
इंटरव्यू वगैरह पर मेरा ज़्यादा ध्यान रहता है.
Post a Comment