Jul 13, 2017

बेसब्रियां-एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी २०१६

आज सुनते हैं एक क्रिकेटर के जीवन पर बनी फिल्म  से एक
गीत. इसे अरमान मालिक ने गाया है. मनोज मुन्तशिर के बोल
हैं और अमाल मालिक का संगीत.

हम लोगों की खूबी है हम सादा खाना भी मसालेदार बनाते हैं.
स्वाद होना चाहिए इसलिए तो आजकल पिज़ा भी चाट पकोड़ी
वाले फ्लेवर का मिल जाता है. आइसक्रीम और श्रीखंड में तो
पेंट बनाने वाली कंपनियों के शेड कार्ड को पीछे छोड़ने की होड
लगी हुई है. फिल्म चाहे खिलाडी पर बने या नेता पर उसमें
गाने और रोमांस तो होगा ही, ये बॉलीवुड की रुल बुक में लिखा
हुआ है. बरसों पहले एक फिल्म बनी थी हिप हिप हुर्रे उसमें
जो खेल था वो फुटबाल था. गाने और प्रेम प्रसंग उसमें भी था.

काफी समय के बाद मुक्केबाज़ मैरीकोम पर फिल्म बन्ने के बाद
किसी खिलाडी पर फिल्म बनी है. हमारे अनऑफिशियल राष्ट्रीय
खेल क्रिकेट पर बनी फिल्म काफी देर से आई इस पर आश्चर्य है.
राष्ट्रीय खेल हॉकी पर एक सफल फिल्म पहले बन चुकी है. उस
फिल्म में किसी खिलाड़ी विशेष पर फोकस नहीं था. धोनी पर
बनी फिल्म उनके जीवन और संघर्ष की कहानी पर आधारित है
संघर्ष तो उनका अभी भी जारी है.



गीत के बोल:

रास्ते भागे पांव से आगे
ज़िन्दगी से चल कुछ और भी मांगे
रास्ते भागे पांव से आगे
ज़िन्दगी से चल कुछ और भी मांगे
क्यूँ सोचना हैं जाना कहाँ 
जाए वही ले जाए जहाँ
बेसब्रियां बेसब्रियां बेसब्रियां बेसब्रियां

कदमो पे तेरे बादल झुकेंगे
जब तक तुझे एहसास हैं
जागीर तेरी तेरा खजाना
ये तिशनगी है  ये प्यास हैं
क्यों रोकना अब ये कारवाँ
 जाए वही ले जाए जहाँ
बेसब्रियां बेसब्रियां बेसब्रियां बेसब्रियां

क्या ये उजाले  क्या ये अँधेरे
दोनों से आगे हैं मंज़र तेरे
क्यूँ रौशनी तू बाहर तलाशे
तेरी मशाले हैं अन्दर तेरे
क्यूँ ढूँढना पैरो के निशान 
जाए वही ले जाए जहाँ
बेसब्रियां बेसब्रियां बेसब्रियां ओ बेसब्रियां
…………………………………………………………..
Besabriyan-MS Dhoni-The untold story 2016

Artist: Sushant Singh Rajput

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP