Showing posts with label Armaan Malik. Show all posts
Showing posts with label Armaan Malik. Show all posts

Jun 14, 2020

जब तक-एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी २०१६

जब तक सांस है प्राणी जीवित है और उसके होने का एहसास
है. उसकी उपस्थिति का आभास हमें होता रहता है वो कहीं भी
हो दुनिया के कोने में. आपको उससे जुड़ाव है तो निरंतर ये
आभास बना रहेगा. नियति को क्रूर क्यों कहा जाता है इसकी
वजह है बिछुडन, उसकी छीन लेने वाली प्रवृत्ति.

एक उदयीमान सितारा बॉलीवुड के आकाश पर चमक के अपनी
यात्रा के कुछ पड़ाव ही छू कर ओझल हो गया. इस तरह से
जाना निराश करता है. निमित्त असमान्य हो तो ज्यादा तकलीफ
देता है. बॉलीवुड में ऐसे कलाकार बिरले हैं जो समाज सेवा और
अन्य रचनात्मक कार्यों में सक्रिय हों. एक मेधावी छात्र जो अपनी
इंजिनीयरिंग की पढ़ाई छोड़ कर अपनी रूचि एक्टिंग को पेशा
बनाना चाहता था, काफी संघर्ष और मेहनत के बाद मुकाम भी
हासिल किये मगर जब सफलता का सफर शुरू हुआ तब वो ही
नहीं रहा.

सुशांत को हमने सर्वप्रथम सीरियल पवित्र रिश्ता से ही पहचाना.
हालांकि इससे पहले उसे एकता कपूर का ही एक और सीरियल
किस देश में है मेरा दिल मिल गया था. इस सीरियल में सुशांत
के पात्र की जल्दी मौत हो जाती है. ये सीरियल २००८ से २०१०
तक चला. पवित्र रिश्ता में मानव की भूमिका निभाते हुए ही
सुशांत २०११ में सीरियल के बाद अमेरिका भी गया एक्टिंग की
ट्रेनिंग लेने के लिए.

ये सब तो बातें हैं और अब बस यही है जो यादों के रूप में अब
फ़िल्म और टेलिविज़न दर्शकों के साथ रहेगा. सर्वशक्तिमान
दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म में उनके रोल की खूब
प्रशंसा हुई थी. आज सुनते हैं इसी फिल्म का एक गीत.
मनोज मुन्तशिर के बोल हैं और अमाल मालिक का संगीत.
गीत अरमान मालिक ने गाया है.





गीत के बोल:

जब तक तेरी आंच में बूँद बूँद मैं जल न लूं
जब तक तेरे साथ में मैं चाँद तक चल न लूं
हाँ मेरे पास तुम रहो जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो जाने की बात ना करो
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
जब तक तेरी आंच में बूँद बूँद मैं जल न लूं
जब तक तेरे साथ में मैं चाँद तक चल न लूं
हाँ मेरे पास तुम रहो जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो जाने की बात ना करो
ओ ओ ओ ओ ए ए ए ए ए

तुझपे सजे खूबसूरत लगे ऐसा क्या दूं तुझे
ऐसा क्या दूं तुझे
हाथों की ये लकीरें सभी पहना दूं तुझे
पहना दूं तुझे

जब तक मेरी आँखें तेरा चेहरा पी ना लें
जब तक तेरी धुन में हम मर न लें जी न लें
हाँ मेरे पास तुम रहो जाने की बात ना करो
मेरे साथ तुम रहो जाने की बात ना करो
ओ ओ ओ ओ
………………………………………………..
Jab Tak-MS Dhoni The untold story 2016

Artists: Sushant Singh Rajput, Kiara Advani

Read more...

Jul 13, 2017

बेसब्रियां-एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी २०१६

आज सुनते हैं एक क्रिकेटर के जीवन पर बनी फिल्म  से एक
गीत. इसे अरमान मालिक ने गाया है. मनोज मुन्तशिर के बोल
हैं और अमाल मालिक का संगीत.

हम लोगों की खूबी है हम सादा खाना भी मसालेदार बनाते हैं.
स्वाद होना चाहिए इसलिए तो आजकल पिज़ा भी चाट पकोड़ी
वाले फ्लेवर का मिल जाता है. आइसक्रीम और श्रीखंड में तो
पेंट बनाने वाली कंपनियों के शेड कार्ड को पीछे छोड़ने की होड
लगी हुई है. फिल्म चाहे खिलाडी पर बने या नेता पर उसमें
गाने और रोमांस तो होगा ही, ये बॉलीवुड की रुल बुक में लिखा
हुआ है. बरसों पहले एक फिल्म बनी थी हिप हिप हुर्रे उसमें
जो खेल था वो फुटबाल था. गाने और प्रेम प्रसंग उसमें भी था.

काफी समय के बाद मुक्केबाज़ मैरीकोम पर फिल्म बन्ने के बाद
किसी खिलाडी पर फिल्म बनी है. हमारे अनऑफिशियल राष्ट्रीय
खेल क्रिकेट पर बनी फिल्म काफी देर से आई इस पर आश्चर्य है.
राष्ट्रीय खेल हॉकी पर एक सफल फिल्म पहले बन चुकी है. उस
फिल्म में किसी खिलाड़ी विशेष पर फोकस नहीं था. धोनी पर
बनी फिल्म उनके जीवन और संघर्ष की कहानी पर आधारित है
संघर्ष तो उनका अभी भी जारी है.



गीत के बोल:

रास्ते भागे पांव से आगे
ज़िन्दगी से चल कुछ और भी मांगे
रास्ते भागे पांव से आगे
ज़िन्दगी से चल कुछ और भी मांगे
क्यूँ सोचना हैं जाना कहाँ 
जाए वही ले जाए जहाँ
बेसब्रियां बेसब्रियां बेसब्रियां बेसब्रियां

कदमो पे तेरे बादल झुकेंगे
जब तक तुझे एहसास हैं
जागीर तेरी तेरा खजाना
ये तिशनगी है  ये प्यास हैं
क्यों रोकना अब ये कारवाँ
 जाए वही ले जाए जहाँ
बेसब्रियां बेसब्रियां बेसब्रियां बेसब्रियां

क्या ये उजाले  क्या ये अँधेरे
दोनों से आगे हैं मंज़र तेरे
क्यूँ रौशनी तू बाहर तलाशे
तेरी मशाले हैं अन्दर तेरे
क्यूँ ढूँढना पैरो के निशान 
जाए वही ले जाए जहाँ
बेसब्रियां बेसब्रियां बेसब्रियां ओ बेसब्रियां
…………………………………………………………..
Besabriyan-MS Dhoni-The untold story 2016

Artist: Sushant Singh Rajput

Read more...

Jan 11, 2016

नींद उड जावे,नैना-खूबसूरत २०१४

फ़िल्मी नायिका का खूबसूरत होना ज़रूरी है ऐसा अधिकांश
दर्शक मानते हैं. खूबसूरत शब्द को नाम बना कर ही तीन
फ़िल्में बन गयी हैं अब तक. पहली सन १९८० में बनी जिसमें
रेखा खूबसूरत थीं. उसके बाद आई २००० में जिसमें उर्मिला
मातोंडकर खूबसूरत थीं. तीसरी फिल्म सन २०१४ में आई.
अबकी बार खूबसूरत बनने की बारी आई सोनम कपूर की.

ऐसे नाम वाली फ़िल्में नायिका प्रधान होती हैं. इस फिल्म में
सोनम को अपना अभिनय कौशल दिखलाने का भरपूर मौका
मिला है.

सोनम के साथ फिल्म में फवाद खान नायक हैं. गीत लिखा
है गीतकार कुमार ने और इसकी धुन बनायीं है अमाल मालिक
ने. गायक कलाकार हैं सोना महापात्रा और अरमान मालिक.




गीत के बोल:

नैणा नू पता है
नैणा दी ख़ता है
सानु किस गल दी फिर मिलदी सज़ा है

नींद उड जावे, चैन छड जावे
इश्क़ दी फ़क़ीरी जद लग जावे
ऐ मन करदा ऐ ठग ठोरियाँ
ऐ मन करदा ए सीना ज़ोरियाँ
ऐने सिख लईयां दिल दियां चोरियां
ऐ मन दियां ने कमज़ोरियाँ

मन मन की सुनता जाए
सुनता नहीं मन वालों की
मन ही मन में बनाये
दुनिया ये एक ख्यालों की
पास कोई आवे, दूर कोई जावे
होता है क्यों ये, कोई समझावे
नींद उड जावे, चैन छड जावे
..................................................................................
Neend ud jaave-Khoobsurat 2014

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP