दिल चाहता है-शीर्षक गीत २००१
थोडा लंबा है और जैसा कि फिल्म का नाम है उस लिहाज़ से गीत
की लम्बाई सही है. लंबे समय तक दिल चाहता है पुकारने से दिल
ना चाहे तो भी चाहने लग जाता है. विज्ञापनों में इसी ट्रिक का प्रयोग
किया जाता है जिससे चीज़ें दर्शक के दिमाग में अंदर तक घुस
जाती हैं.
गीत लिखा है जावेद अख्तर ने और इसे गाया है शंकर महादेवन ने.
संगीतकार हैं शंकर-एहसान-लॉय गीत के गायक संगीतकार तिकड़ी
का हिस्सा हैं.
गीत के बोल:
दिल चाहता है दिल चाहता है
चाहता है कभी ना बीतें चमकीले दिन
दिल चाहता है हम ना रहें कभी यारों के बिन
दिन दिन भर हों प्यारी बातें
झूमें शामें गायें रातें
मस्ती में रहे डूबा डूबा हमेशा समाँ
हम को राहों में यूँ ही मिलती रहें खुशियाँ
दिल चाहता है कभी ना बीतें चमकीले दिन
ओ ओ ओ ओ
दिल चाहता है ओ हम ना रहें कभी यारों के बिन
जगमगाते हैं झिलमिलाते हैं अपने रास्ते
जगमगाते हैं झिलमिलाते हैं अपने रास्ते
ये खुशी रहे रोशनी रहे अपने वास्ते
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
जहाँ रुकें हम जहाँ भी जाएं
जो हम चाहें वो हम पाएं
मस्ती में रहे डूबा डूबा हमेशा समाँ
हम को राहों में यूँ ही मिलती रहें खुशियाँ
दिल चाहता है दिल चाहता है
दिल चाहता है दिल चाहता है
कैसा अजब ये सफ़र है सोचो तो हर इक ही बेखबर है
उस को जाना किधर है जो वक़्त आए जाने क्या दिखाए
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
दिल चाहता है दिल चाहता है
दिल चाहता है कभी ना बीतें चमकीले दिन
दिल चाहता है हम ना रहें कभी यारों के बिन
दिन दिन भर हों प्यारी बातें
झूमें शामें गायें रातें
मस्ती में रहे डूबा डूबा हमेशा समाँ
हमको राहों में यूँ ही मिलती रहें खुशियां
दिल चाहता है कभी ना बीतें चमकीले दिन
दिल चाहता है ओ हम ना रहें कभी यारों के बिन
जगमगाते हैं झिलमिलाते हैं अपने रास्ते
ये खुशी रहे रोशनी रहे अपने वास्ते
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
रंग बिरंगे मौसम आएँ नए नए वो सपने लाएँ
महकी रहें ख्वाबों की हसीं वादियाँ
खिलते रहें यूँ ही प्यार के ये गुलसिताँ
दिल चाहता है कभी ना बीतें चमकीले दिन
फिर से मिलें जो हम दीवाने तो ये समझें ये जानें
हम भी रहें यार हमारे जहाँ
आए नहीं कभी हम में कोई दूरियाँ
दिल चाहता है ओ हम ना रहें कभी यारों के बिन
…………………………………………………………………
Dil chahta hai-Title song 2001
Artists: Aamir Khan, Saif Ali Khan, Akshay Khanna
0 comments:
Post a Comment