Jul 12, 2017

इधर से देखो उधर से-खुल्लम खुल्ला प्यार करें २००५

अभी तक जितने भी हिंदी फ़िल्मी गीत बने हैं उनमें लड़की
की तुलना कम से कम २००० चीज़ों से तो कर ही दी गयी होगी.
इस गीत में बनारसी पान से तुलना की गयी है. किसी किसी
गीत में तो १०-२० चीज़ों से तुलना मिलती है.

सन २००५ की फिल्म के लिए ये गीत गाया है सोनू निगम
और बेला सुलाखे ने. समीर का गीत है और आनंद मिलिंद
का संगीत.


   
गीत के बोल:

इधर से देखो उधर से देखो
देखो चाहे जिधर से देखो
कमसिन है शोख है हसीन है जवान है
कमसिन है शोख है हसीन है जवान है
दिल मेरा दिल यारों इसपे कुर्बान है
दिल मेरा दिल यारों इसपे कुर्बान है
ये लड़की नहीं ये बनारस का पान है
ये लड़की नहीं ये बनारस का पान है

आशिक़ दीवाना है पागल नादान है
आशिक़ दीवाना है पागल नादान है
नीयत से लगता मुझे ये बेईमान है
नीयत से लगता मुझे ये बेईमान है
अरे इसको बचा इसकी खतरे में जान है
अरे इसको बचा इसकी खतरे में जान है

ये कोई प्रेमी मुझे दिलफेंक लगता है
ना तो दिल से ना शकल से नेक लगता है
इसे होंठों पे अपने सजा के रखूं
इसे दाँतों तले मैं दबा के रखूं
ये तो जवानी के कत्थे की दुकान है
ये लड़की नहीं ये बनारस का पान है
ये लड़की नहीं ये बनारस का पान है

दिल में हाँ होंठों पे ना महबूब होती है
ये हसीनों की अदा भी खूब होती है
अरे मैं चीज़ क्या हूँ ये जाने नहीं
बड़ा ज़िद्दी अनाड़ी है माने नहीं
तेवर से मेरे अभी ये अनजान है
अरे इसको बचा इसकी खतरे में जान है
इसको बचा इसकी खतरे में जान है

कमसिन है शोख है हसीन है जवान है
दिल मेरा दिल यारों इसपे कुर्बान है
दिल मेरा दिल यारों इसपे कुर्बान है
दिल मेरा दिल यारों इसपे कुर्बान है
ये लड़की नहीं ये बनारस का पान है
ये लड़की नहीं ये बनारस का पान है
…………………………………………..
Idhar se dekho udhar-Khuula khulla pyaar karen 2005

Artists: Govinda, Preity Zinta

2 comments:

चांदनी सूरी,  March 24, 2020 at 1:35 PM  

इन्दीवर साहब ने तो लकड़ी का खंबा बतला दिया था.

Geetsangeet April 2, 2020 at 11:30 PM  

वो किसी और अभिनेत्री के लिए लिखा रहा होगा
जिससे एक्टिंग ना बनती होगी. इस्तेमाल नहीं आ
रहा होगा, इधर फिट कर दिया.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP