Jul 11, 2017

जाने जिगर जानेमन-आशिकी १९९०

सन १९९० की एक बड़ी हिट फिल्म है आशिकी. उस समय के हिसाब
से अनजान सितारों को ले कर बनाई गयी इस फिल्म के गाने भी
खूब चले. इस फिल्म के बाद फिल्म के नायक को तो कुछ फिल्मों
में देखा गया मगर नायिका गायब सी हो गईं.

सुनते हैं फिल्म का लोकप्रिय गीत जिसे समीर ने लिखा है और इसकी
धुन तैयार की है नदीम श्रवण ने. अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू
इसे गा रहे हैं.



गीत के बोल:

जानम जानेजाँ  जानम जानेजहाँ
जाने जिगर जानेमन  मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला  मर जाऊंगी मैं सनम

ओ रोकेगा हम को  अब क्या ज़माना
मर के हमें है वादा निभाना
जाने जिगर जानेमन  मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला  मर जाऊंगी मैं सनम
मैं फूलों से कलियों से तारों से तेरी माँग भर दूंगा
मैं सांसो की महकी निगाहो को तेरे नाम कर दूंगा

मैं प्यार तुझसे करती हूँ
दिन रात आँहे भरती हूँ
आँहे भरती हूँ  आँहे भरती हूँ
जाने जिगर जानेमन  मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला  मर जाऊंगी मैं सनम

बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे मेरे दिन रात न पुछो
बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे मेरे दिन रात न पुछो
जो दिल में छुपे हैं मेरे हमनशीं वो बात न पूछो

दो दिल जब धड़कते हैं
ऐसे ही तड़पते हैं
तड़पते हैं  तड़पते हैं
जाने जिगर जानेमन  मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला  मर जाऊंगी मैं सनम

ओ रोकेगा हम को  अब क्या ज़माना
मर के हमे है वादा निभाना
जाने जिगर जानेमन  मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे न मिला  मर जाऊंगी मैं सनम
जानम  जाने जां  जानम  जाने जहान
…………………………………………………………….
Jaane jigar jaaneman-Aashiqui 1990

Artists: Rahul Roy, Anu Agrawal

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP