Aug 6, 2017

एक दो तीन आ जा मौसम है रंगीन–आवारा १९५१

गिनती वाले गीतों में अगला गीत पेश है फिल्म आवारा से.
इक कैची धुन वाला ये गीत गाया है शमशाद बेगम ने. १९५१
की फिल्म आवारा एक बड़ी हिट फिल्म है अपने ज़माने की.
इस फिल्म के सभी गीत लोकप्रिय हैं.

शमशाद बेगम ने शंकर जयकिशन के लिए कुल जमा ३ गीत
ही गाये हैं. शंकर जयकिशन ने उनकी आवाज़ का ज्यादा
इस्तेमाल नहीं किया. ५० के दशक के एक और प्रमुख संगीतकार
जो फिल्म संगीत क्षेत्र में शंकर जयकिशन के काफी बाद आये
ओ पी नैयर ने शमशाद से काफी गीत गवाए.



गीत के बोल:

एक दो तीन  आ जा मौसम है रंगीन
आ जा  एक दो तीन  आ जा मौसम है रंगीन
रात को छुप-छुप के मिलना दुनिया समझे पाप रे
पाप रे
एक दो तीन  आ जा मौसम है रंगीन
आ जा  एक दो तीन  आ जा मौसम है रंगीन

ये मदमस्त जवानी है
ये मदमस्त जवानी है तेरे लिये ये दीवानी है
डूब के इस गहराई में
डूब के इस गहराई में देख के कितना पानी है

एक दो तीन  आ जा मौसम है रंगीन
आ जा  एक दो तीन  आ जा मौसम है रंगीन

क्यूँ तू मुझे ठुकराता है
क्यूँ तू मुझे ठुकराता है मुझसे नज़र क्यूँ चुराता है
लूट ये दुनिया तेरी है
लूट ये दुनिया तेरी है प्यार से क्यूँ घबराता है

एक दो तीन  आ जा मौसम है रंगीन
आ जा  एक दो तीन  आ जा मौसम है रंगीन
.......................................................................
Ek do teen aa ja-Awara 1951

Artists: Raj Kapoor, Cuckoo, KN Singh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP