Aug 7, 2017

मेरी चुनर उड़ उड़ जाये-फाल्गुनी पाठक

एक गैर फ़िल्मी गीत सुनते हैं फाल्गुनी पाठक का गाया हुआ. एक
ज़माने में सुगम संगीत कहलाने वाली चीज़ें अब अलग अलग नाम
से जानी जाती हैं. इंडीपॉप एक नाम है हमारे देश में बने ऐसे गानों
का. इसमें अप्रवासी पक्षियों के गीत भी शामिल हैं.

गीत और संगीत है ललित सेन का. गीत एक समय काफी पॉपुलर
था. गीत में आपको आयेशा टाकिया नामक अभिनेत्री दिखाई देंगी.




गीत के बोल:

आँख में कजरा बाल में गजरा
बिंदिया झोला खाये रे
देख के तेरी मस्त जवानी
चंदा भी शरमाए रे
आँख में कजरा बाल में गजरा
बिंदिया झोला खाये रे
देख के तेरी मस्त जवानी
चंदा भी शरमाए रे

ओये ओये ओये ओये ओये
मेरी चुनर उड़ उड़ जाये
मेरी चुनर उड़ उड़ जाये
हाय मेरा दिल घबराये
मेरी चुनर उड़ उड़ जाये
हाय मेरा दिल घबराये
कोई ये तो बताए मुझे ये क्या हुआ है
मेरा दिल क्यूँ मचला जाये हाय
मेरी चुनर उड़ उड़ जाये
हाय मेरा दिल घबराये

चुनरी चुनर तेरी चुनरी चुनर तेरी
चुनरी चुनर तेरी चुनरी चुनर तेरी
उनके दरस को हरप ल मेरी आँखें तरसी जाएं
तन्हाई बेचैनी मुझको क्यूं इतना तड़पाएं
छनन छनन छनन छनन
उनके दरस को हरप ल मेरी आँखें तरसी जाएं
तन्हाई बेचैनी मुझको क्यूं इतना तड़पाएं

कोई ये तो बताए मुझे ये क्या हुआ है
मेरा दिल क्यूँ मचला जाये हाय
मेरी चुनर उड़ उड़ जाये
हाय मेरा दिल घबराये

चुनरी चुनर तेरी चुनरी चुनर तेरी
चुनरी चुनर तेरी चुनरी चुनर तेरी
रंग रंगीली चुनर मेरी लहरों सी लहराए
मस्त पवन के चंचल झोंके प्रीत के गीत सुनाएं
छनन छनन छनन छनन
रंग रंगीली चुनर मेरी लहरों सी लहराए
मस्त पवन के चंचल झोंके प्रीत के गीत सुनाएं

कोई ये तो बताए मुझे ये क्या हुआ है
मेरा दिल क्यूँ मचला जाये हाय
मेरी चुनर उड़ उड़ जाये
हाय मेरा दिल घबराये
..........................................................
Meri chunar ud ud jaaye-Falguni Pathak Non film song

Artists: Falguni, Ayesha Takiya

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP