मुझे प्यार में खत किसी ने-हेरा फेरी १९७६
या फार्ट फिल्म हो, अगर उसमें एक भी रोमांटिक गीत हो तो
हिंदी फिल्म की परिभाषा पूर्ण होती नज़र आती है.
एक रोमांटिक गीत सुनते हैं फिल्म हेरा फेरी से जो सन १९७६ में
आई थी. फिल्म के दुसरे गीतों की तुलना में ये थोडा कम सुना
गया गीत है.
इन्दीवर के लिखे हुए गीत को गाया है आशा भोंसले ने और इसकी
धुन बनाई है कल्याणजी आनंदजी ने. केटेगरी और श्रेणियाँ बनाने के
शौकीनों के लिए ये है-खत, चिट्ठी हिट गीत.
एक गीत है फिल्म मोहब्बत का अनिल कपूर वाली जिसमें विजयेता
पंडित हैं किशोर का गाया हुआ-महबूबा मैंने पाई है कैसी. हेरा फेरी
के गीत में सुलक्षणा पंडित हैं और गीत आशा भोंसले का गाया हुआ
है इसकी एक पंक्ति में ‘ये क्या खूब महबूब मुझको मिला है’ बोला
गया है. है ना संयोग कुछ अजीब सा.
गीत के बोल:
मुझे प्यार में खत किसी ने लिखा है
मुझे प्यार में खत किसी ने लिखा है
लिखा है के दिल उसका मुझपे फ़िदा है
मिला आज तो बोलता कुछ नहीं
खुदा जाने उसकी ये कैसी अदा है
मुझे प्यार में खत किसी ने लिखा है
मुझे देखता है बड़े प्यार से वो
मुझे देखता है बड़े प्यार से वो
मगर मैं जो देखूं वो आँखें चुरा ले
छिडकता है वैसे तो वो जान मुझ पर
छिडकता है वैसे तो वो जान मुझ पर
मुझे कोई छेड़े तो वो मार डाले
ये क्या राज़ है
ये क्या राज़ है आपको कुछ पता है
खुदा जाने उसकी ये कैसी अदा है
मुझे प्यार में खत किसी ने लिखा है
हसीनों से यूँ शर्म आती हो जिसको
हसीनों से यूँ शर्म आती हो जिसको
मोहब्बत का दावा करे वो तो कैसे
ये क्या खूब महबूब मुझको मिला है
ये क्या खूब महबूब मुझको मिला है
बहुत कम ज़माने में आशिक हैं ऐसे
सितमगर है वो
सितमगर का अंदाज़ ही कुछ नया है
खुदा जाने उसकी ये कैसी अदा है
मुझे प्यार में खत किसी ने लिखा है
लिखा है के दिल उसका मुझपे फ़िदा है
मिला आज तो बोलता कुछ नहीं
खुदा जाने उसकी ये कैसी अदा है
मुझे प्यार में खत किसी ने लिखा है
...........................................................................
Mujhe pyar mein khat kisi ne-Hera Pheri 1976
Artists: Sulakshana Pandit, Vinod Khanna
1 comments:
ब्यूटीफुल
Post a Comment